सिरोही : जिले में इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रॉड कॉल के जरिए आमजन से ठगी करने वाली एक गैंग सक्रिय है. इस गैंग ने सिरोही एसपी ऑफिस का कर्मचारी बताकर पीड़ित से 6 लाख रुपए की मांग की. फ्रॉड कॉलर ने पीड़ित को धमकाया कि अगर पैसे नहीं दिए तो पुलिस घर से उठा जाएगी.
सिरोही एसपी अनिल बेनीवाल ने जानकारी दी कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं. फ्रॉड कॉलर की तहकीकात शुरू कर दी गई है. वहीं, एसपी ने जिले के आमजन से अपील कि इस प्रकार के फ्रॉड कॉलर से बचें. किसी भी अनजान नंबर से वीडियो कॉल आए तो वह भी ना उठाएं. अगर कोई आपसे ओटीपी मांगे उसके लिए भी सचेत रहे.