भीलवाड़ा:जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र के झुमपुरा गांव में पति ने अपनी पत्नी की पत्थर मारकर हत्या कर दी. गंगापुर पुलिस उप अधीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि गंगापुर थाना क्षेत्र के झुमपुरा गांव में एक परिवार में पति-पत्नी के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था. बुधवार को पति ने अपनी पत्नी की पत्थर मारकर हत्या कर दी.
झुमपुरा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय बद्री लाल व उसकी पत्नी 42 वर्षीय प्रेम देवी के बीच कुछ समय से पारिवारिक मामलों को लेकर मनमुटाव चल रहा था. इसीके चलते आज दंपती के बीच एक बार फिर कहासुनी हो गई. कहासुनी में पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने आवेश में आकर पास ही पड़ा पत्थर उठा लिया और अपनी पत्नी प्रेम देवी के सिर में मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन और पड़ोसी प्रेमदेवी को गंगापुर सामुदायिक अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने प्रेम देवी को मृत घोषित कर दिया.