पटना: "मैं तेरा हाय रे जबरा होए रे जबरा फैन हो गया" ये गाना आपने फिल्म जबरा में जरूर सुना होगा. जिसमें शाहरुख खान का एक फैन उनसे मिलने के लिए दीवानगी की सारी हदों को पार कर देता है. लेकिन क्या आपको पता है कि, बिहार के विनोद बिहारी पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का अपने सीने पर टैटू गुदवा लिया है. वहीं नीतीश कुमार के जबरा फैन मोहम्मद आसिम भारती नीतीश कुमार की एक बड़ी तस्वीर गले में लटकाए हुए है.
पटना में मोदी और योगी का जबरा फैन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नौवीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लिया. ऐसे में देर रात तक राजभवन के बाहर भाजपा और जदयू के कार्यकर्ताओं में जश्न दिखा. वहीं नरेंद्र मोदी के जबरा फैन विनोद बिहारी ने बताया कि वह 8 महीने पहले साउथ अफ्रीका से बिहार लौटे थे. सरकार बदलने की भनक लगी तो चार दिनों से पटना में टिके हुए हैं. वह अपने सीने में दाईं तरफ माता-पिता का टैटू बनवाए हुए हैं वहीं बाई तरफ नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ का टैटू बनवाए हुए हैं.
मोदी राम है तो योगी आदित्यनाथ लक्ष्मण:विनोद ने कहा कि नरेंद्र मोदी राम है तो योगी आदित्यनाथ लक्ष्मण हैं.अब हमारे हनुमान सम्राट चौधरी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बन गए हैं तो बिहार में राम राज्य आ गया है. उन्होंने कहा कि वह लगभग 4 महीने पहले सीने पर बीजेपी बिहार का टैटू बनवाए हुए थे. काफी दर्द सहकार उन्होंने टैटू बनवाया था. अब संयोग देखिए कि अयोध्या मंदिर में प्रभु राम के विराजने के बाद नीतीश कुमार भी भाजपा के साथ हो लिए हैं और बिहार में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार बन गई है.
नीतीश कुमार सबके हैं:इसी बीच नीतीश कुमार के जबरा फैन मोहम्मद आसिम भारती नीतीश कुमार की एक बड़ी तस्वीर गले में लटकाए दिन भर घूमते रहे. उन्होंने कहा कि"नीतीश कुमार सबके हैं. इस बार लगातार नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर उन्होंने कांग्रेस को नानी याद दिला दी है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार का यही संदेश है कि मरते दम तक सिर्फ नीतीशे कुमार."
नीतीश और मोदी को समझने में उम्र गुजर जाएगी:उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अभी राजनीति में काफी बच्चे हैं और उनमें मैच्योरिटी की कमी है. चाहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों नेताओं को समझ पाना मुश्किल है. इन्हें कोई नहीं समझ सकता है. और उनके जो फैन है उनको समझिए कि कितने पागल हैं. नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी को समझने में लोगों की उम्र गुजर जाएगी, लेकिन समझ नहीं पाएंगे और इसीलिए उनके जो प्रशंसक हैं वह सभी हद पार कर प्यार करते हैं.