दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में होटल मैनेजर ने पीआरवी वैन में बनाई रील, दो कॉन्स्टेबल सस्पेंड - hotel manager made reel in PRV - HOTEL MANAGER MADE REEL IN PRV

Hotel manager made reel in PRV: आजकल रील बनाने के लिए लोग अजीबोगरीब हरकतें करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो नोएडा से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने पुलिस की कार में बैठकर रील बना ली. जानिए क्या है पूरा मामला...

होटल मैनेजर ने पीआरवी में बनाई रील
होटल मैनेजर ने पीआरवी में बनाई रील (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 15, 2024, 5:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में हाल में एक वीडियो सामने आया, जिसमें पीआरवी (पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल) को एक आम आदमी को चलाते हुए देखा गया. जानकारी के मुताबिक वह व्यक्ति किसी होटल का मैनेजर था, जिसे रील बनानी थी. अधिकारियों ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पीआरवी वैन में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

इसके अलावा रील बनाने वाले युवक के खिलाफ मुकदम दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि मामले में कॉन्स्टेबल सुमित और सुनील को सस्पेंड किया गया है. साथ ही सभी पहलुओं को ध्यान मे रखते हुए विभागीय जांच की जा रही है. जांच में जो भी बात निकलकर सामने आएगी, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-नोएडा में हाईवे पर युवक ने किया कार से स्टंट, पुलिस ने काटा 55 हजार का चालान

हालांकि, नोएडा से ऐसा वीडियो पहली बार वायरल नहीं हुआ है. इससे पहले भी कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसके अंतर्गत कभी रोड पर बेहतरीब ढंग से गाड़ी चलाने व स्टंट करने के मामले से लेकर युवकों द्वारा गाड़ियों की रेस किए जाने जैसे मामले भी सामने आ चुके हैं. हर बार पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई किए जाने के बावजूद, ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं और रील बनाने के लिए लोग अपनी जान तक दांव पर लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद स्टाइलिश बाइक पर पुलिस कर्मी की रील वायरल, उठे सवालों का एसीपी ने दिया जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details