बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के गृह सचिव हटाए गए, निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला - Home Secretary of Bihar

Home Secretary of Bihar : लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने बड़ा फैसला लिया है और छह राज्यों के गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किया है. इनमें बिहार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ का नाम भी शामिल है.

बिहार के गृह सचिव हटाए गए, निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला
बिहार के गृह सचिव हटाए गए, निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 18, 2024, 2:33 PM IST

Updated : Mar 18, 2024, 2:55 PM IST

पटना:भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने छह राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को हटाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की है.

बिहार के गृह सचिव हटाए गए:16 मार्च को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के दौरान ही साफ कर दिया था कि जो भी अधिकारी तीन साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थापित हैं, उनको बदला जाएगा. बता दें कि इससे पहले चुनाव आयुक्त राजीव कुमार खुद बिहार दौरे पर आए थे और बारीकी से तमाम चीजों का अध्ययन किया था.

डॉक्टर एस सिद्धार्थ 1991 बैच के आईएएस अफसर

चुनाव आयोग ने पहले ही दिए थे संकेत: एस सिद्धार्थ पर भी इसी के तहत कार्रवाई की गई है. माना जा रहा है कि अभी और अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है. इससे पहले चुनाव की घोषणा से पहले ही मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को बदला जा चुका है और उनके स्थान पर 1989 बैच के आईएएस ब्रजेश मेहरोत्रा को मुख्य सचिव बनाया गया है.4 मार्च को ब्रजेश मेहरोत्रा ने पदभार ग्रहण किया.

कौन हैं IAS डॉक्टर एस सिद्धार्थ?: बता दें कि डॉक्टर एस सिद्धार्थ 1991 बैच के आईएएस अफसर हैं. नीतीश कुमार के सबसे खास अधिकारियों में इनका नाम शुमार है. अपनी सादगी को लेकर एस सिद्धार्थ हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एस सिद्धार्थ सामान्य प्रशासन विभाग, उद्योग विभाग सहित कई अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

Last Updated : Mar 18, 2024, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details