भोपाल।रेल प्रशासन गर्मी के मौसम में यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है. इसी उद्देस्य से समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसी क्रम में ट्रेन संख्या 01662/01661 रानी कमलापति-मैसूर-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15-15 ट्रिप चलाई जाएगी. यह ट्रेन भोपाल मंडल के के नर्मदापुरम, इटारसी एवं हरदा स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी.
साप्ताहिक ट्रेन 18 अप्रैल से 25 जुलाई तक चलेगी
पश्चिम मध्य रेल मंडल के अनुसार ट्रेन संख्या 01662 रानी कमलापति-मैसूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18.04.2024 से 25.07.2024 (प्रत्येक गुरुवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 08.30 बजे प्रस्थान कर, 09.30 बजे नर्मदापुरम, 10.05 बजे इटारसी, 11.05 बजे हरदा और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन (शुक्रवार) 22.35 बजे मैसूर स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01661 मैसूर-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20.04.2024 से 27.07.2024 (प्रत्येक शनिवार) को मैसूर स्टेशन से 07.30 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन (रविवार) 18.48 बजे हरदा, 20.20 बजे इटारसी, 20.48 बजे नर्मदापुरम और 22.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |