शिमला: हिमाचल प्रदेश में 3 दिसंबर को हुई हल्की बारिश और बर्फबारी के बाद से सूखा बरकरार है. प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की कमी से किसानों और बागवानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हालांकि बारिश और बर्फबारी की कमी के बावजूद प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जहां ऊंचाई वाले इलाकों में नदियों-झीलों में ठंड से पानी जमना शुरू हो गया है. वहीं, निचले इलाकों में लोग शीतलहर और पाले के कहर से परेशान है.
बारिश-बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में आगामी दिनों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 23 और 24 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा 27 दिसंबर को भी मौसम विभाग ने प्रदेश में विभिन्न इलाकों में बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई है. जबकि आज और आगामी अन्य दिनों में मौसम साफ रहेगा.
शीतलहर और पाले का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 6 दिनों तक निचले पहाड़ी इलाकों में और मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही आगामी 5 दिनों तक निचली पहाड़ी इलाकों में और मैदानी इलाकों में अलग-अलग जगहों में पाला पड़ने की संभावना है. 24 और 25 दिसंबर को बिलासपुर और मंडी के कुछ हिस्सों में घना कोहरा रहने की संभावना है.