कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थानों में प्रत्येक तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया करवाने के लिए सरकार चरणबद्ध तरीके से काम कर रही है. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और नागरिकों को सुलभ और अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए बजट में 3 हजार 415 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. यह बात स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने जिला कांगड़ा के सिविल अस्पताल फतेहपुर, ज्वाली, नूरपुर और इंदौरा में दौरा करने के दौरान कही.
स्वास्थ्य मंत्री ने इन सभी सिविल अस्पतालों का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. स्वास्थ्य मंत्री ने इस मौके पर उपचाराधीन मरीजों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना. उन्होंने सिविल अस्पतालों में मरीजों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने और मरीजों को पेश आ रही सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करने के अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा हिमाचल प्रदेश में लोगों को बेहतर और अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार वचनबद्ध है.
हर विधानसभा क्षेत्र में बनाये जा रहे आदर्श स्वास्थ्य संस्थान
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सोच है कि लोगों को अपना उपचार करवाने के लिए अपने घर से ज्यादा दूर ना जाना पड़े. इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जा रहा है. राज्य में 68 आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाए जाएंगे जिनमें से 45 बना दिये गए हैं. उन्होंने कहा कि इन आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ 6-6 विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए जा रहे हैं.
प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए चिकित्सक-मरीज अनुपात में सुधार पर काम कर रही है. सरकार प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के साथ डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्तियां कर रही है. आने वाले महीनों में आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों के लिए उपकरणों की खरीद की जाएगी.
फतेहपुर सिविल अस्पताल के लिए बनाया जायेगा नया भवन
स्वास्थ्य मंत्री ने फतेहपुर सिविल अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद जानकारी देते हुए कहा इस अस्पताल का भवन आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाने के लिए पर्याप्त नहीं है इसलिए अस्पताल के साथ लगती खाली जगह पर अस्पताल का नया भवन बनाया जाएगा. नये भवन के लिये धन का प्रावधान कर प्राथमिकता से इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा. इसके अलावा डॉक्टरों के आवासीय भवनों की मरम्मत भी करवाई जाएगी. फतेहपुर अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति भी जल्द की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने ज्वाली सिविल अस्पताल में 50 बिस्तर के अतिरिक्त ब्लॉक के निर्माण साइट का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण कार्य को रिकॉर्ड समय में पूरा करने के निर्देश दिए.
ज्वाली सिविल अस्पताल के रेट्रोफिकेशन और नवीनीकरण कार्य के लिए भी करीब एक करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने नूरपुर के सिविल अस्पताल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में इन महिलाओं को मकान बनाने के लिए सरकार देगी 3 लाख, योजना का लाभ लेने के लिए यहां करें संपर्क