ETV Bharat / entertainment

ग्रैमी 2025 में टेलर स्विफ्ट का रेड हॉट लुक, ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बियांका सेंसरी ने लूटी लाइमलाइट, देखें विदेशी सितारों की एक झलक - GRAMMYS 2025

ग्रैमी 2025 अवॉर्ड्स में कई ग्लोबल स्टार ने अपनी उपस्थिति से महफिल में चार चांद लगा दी. आइए एक नजर डालते हैं रेड कार्पेट पर...

taylor swift
टेलर स्विफ्ट (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 3, 2025, 9:06 AM IST

Updated : Feb 3, 2025, 9:14 AM IST

हैदराबाद: लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में 67वें ग्रैमी अवॉर्ड का आयोजन किया गया. 2 फरवरी, 2025 को होने वाले इस ग्रैंड अवॉर्ड फंक्शन में 12 क्षेत्रों और 94 कैटेगरी में संगीत के बेस्ट आर्टिस्ट को सम्मानित किया गया. ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 की शानदार शाम में शामिल होने के लिए कई ग्लोबल स्टार पहुंची और अपने ग्लैमर अवतार से पूरी महफिल लूट ली.

टेलर स्विफ्ट
टेलर स्विफ्ट ने लॉस एंजिल्स में आयोजित 2025 ग्रैमी अवार्ड्स में अपनी शानदार एंट्री से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. रेड हॉट मिनी में पॉप सुपरस्टार ने कहर ढा रही थीं. इस दौरान उनके ड्रेस में लगी क छोटे 'टी' गार्टर चेन ने लोगों का ध्यान खींचा. संभवतः यह उनके नाम या उनके बॉयफ्रेंड, एनएफएल स्टार ट्रैविस केल्से के लिए एक संकेत है, जिनकी टीम का रंग भी रेड है.

रैपर कान्ये वेस्ट-बियांका सेंसरी
रिपोर्ट्स के अनुसार, बिन बुलाए रैपर कान्ये वेस्ट ने 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में शामिल हुए. यह पहली बार है जब वह 10 सालों में इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी बियांका सेंसरी भी थीं, जिनसे उन्होंने दिसंबर 2022 में शादी की है. कान्ये की पत्नी ने अपने फैशन को लेकर तुरंत कैमरे के ध्यान खींचा. इस ग्रैंड प्रोग्राम में बियांका सेंसरी ट्रांसपरेंट ड्रेस पहुंचीं. बता दें बियांका सेंसरी एक मॉडल भी है. अपने पहनावे की वजह से बियांका चर्चे में बनी हुई हैं.

सबरीना कारपेंटर
अमेरिकन सिंगर-सॉन्गराइटर सबरीना कारपेंटर ने साबित कर दिया है कि फैशन में उनकी पसंद बेजोड़ है. उन्होंने 2025 ग्रैमी अवार्ड्स में रेड कार्पेट पर एक कस्टम गाउन में अपनी शानदार उपस्थिति से सभी का ध्यान आकर्षित किया. सिंगर स्काई ब्लू कलर की बैकलेस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

अनुष्का शंकर
ग्रैमी अवॉर्ड्स में ब्रिटिश-अमेरिकी सितार वादक अनुष्का शंकर ने अपने खूबसूरत लुक के साथ रेड कार्पेट पर शानदार उपस्थिति दर्ज कराई. अनुष्का ने रेड कार्पेट पर खूबसूरत कस्टम डायर येलो गाउन पहना हुआ था.

लेडी गागा
लेडी गागा ने अपने स्टनिंग लुक से 2025 के ग्रैमी अवार्ड्स में चार चांद लगा दी. उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह फैशन आइकन क्यों बनी हुई हैं. 'बैड रोमांस' की सिंगर ने ग्रैमी रेड कार्पेट पर शानदार वापसी की, क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में एक शानदार ऑल-ब्लैक वेस्टवुड गाउन में पहुंचीं. ऑल ब्लैक लुक में वह काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में 67वें ग्रैमी अवॉर्ड का आयोजन किया गया. 2 फरवरी, 2025 को होने वाले इस ग्रैंड अवॉर्ड फंक्शन में 12 क्षेत्रों और 94 कैटेगरी में संगीत के बेस्ट आर्टिस्ट को सम्मानित किया गया. ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 की शानदार शाम में शामिल होने के लिए कई ग्लोबल स्टार पहुंची और अपने ग्लैमर अवतार से पूरी महफिल लूट ली.

टेलर स्विफ्ट
टेलर स्विफ्ट ने लॉस एंजिल्स में आयोजित 2025 ग्रैमी अवार्ड्स में अपनी शानदार एंट्री से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. रेड हॉट मिनी में पॉप सुपरस्टार ने कहर ढा रही थीं. इस दौरान उनके ड्रेस में लगी क छोटे 'टी' गार्टर चेन ने लोगों का ध्यान खींचा. संभवतः यह उनके नाम या उनके बॉयफ्रेंड, एनएफएल स्टार ट्रैविस केल्से के लिए एक संकेत है, जिनकी टीम का रंग भी रेड है.

रैपर कान्ये वेस्ट-बियांका सेंसरी
रिपोर्ट्स के अनुसार, बिन बुलाए रैपर कान्ये वेस्ट ने 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में शामिल हुए. यह पहली बार है जब वह 10 सालों में इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी बियांका सेंसरी भी थीं, जिनसे उन्होंने दिसंबर 2022 में शादी की है. कान्ये की पत्नी ने अपने फैशन को लेकर तुरंत कैमरे के ध्यान खींचा. इस ग्रैंड प्रोग्राम में बियांका सेंसरी ट्रांसपरेंट ड्रेस पहुंचीं. बता दें बियांका सेंसरी एक मॉडल भी है. अपने पहनावे की वजह से बियांका चर्चे में बनी हुई हैं.

सबरीना कारपेंटर
अमेरिकन सिंगर-सॉन्गराइटर सबरीना कारपेंटर ने साबित कर दिया है कि फैशन में उनकी पसंद बेजोड़ है. उन्होंने 2025 ग्रैमी अवार्ड्स में रेड कार्पेट पर एक कस्टम गाउन में अपनी शानदार उपस्थिति से सभी का ध्यान आकर्षित किया. सिंगर स्काई ब्लू कलर की बैकलेस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

अनुष्का शंकर
ग्रैमी अवॉर्ड्स में ब्रिटिश-अमेरिकी सितार वादक अनुष्का शंकर ने अपने खूबसूरत लुक के साथ रेड कार्पेट पर शानदार उपस्थिति दर्ज कराई. अनुष्का ने रेड कार्पेट पर खूबसूरत कस्टम डायर येलो गाउन पहना हुआ था.

लेडी गागा
लेडी गागा ने अपने स्टनिंग लुक से 2025 के ग्रैमी अवार्ड्स में चार चांद लगा दी. उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह फैशन आइकन क्यों बनी हुई हैं. 'बैड रोमांस' की सिंगर ने ग्रैमी रेड कार्पेट पर शानदार वापसी की, क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में एक शानदार ऑल-ब्लैक वेस्टवुड गाउन में पहुंचीं. ऑल ब्लैक लुक में वह काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 3, 2025, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.