ETV Bharat / state

स्वाति मालीवाल ने अपनी मां के साथ बजरंगबली के किए दर्शन, कहा संघर्ष की हुई जीत - MALIWAL VISITED BAJRANGBALI TEMPLE

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपनी मां संगीता मालीवाल के साथ दिल्ली के प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर किए दर्शन.

स्वाति मालीवाल ने अपनी मां के साथ बजरंगबली के किए दर्शन
स्वाति मालीवाल ने अपनी मां के साथ बजरंगबली के किए दर्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 9, 2025, 1:49 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. विधानसभा सीटों में बीजेपी ने 44 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. वहीं, दिल्ली में सरकार बनाने का सपना देख रही आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ही सिर्फ जीत दर्ज कर पायीं. पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई आम आदमी पार्टी के मंत्रियों की हार हुई है.

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद जो आम आदमी पार्टी से बगावत कर चुकी हैं वह आज सुबह-सुबह दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर अपनी माता के साथ दर्शन के लिए पहुंचीं. राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल अपनी मां संगीता मालीवाल के साथ दिल्ली के प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर उन्होंने बजरंगबली का आशीर्वाद लिया. मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है अहंकार की हार हुई है.

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बजरंगबली के किए दर्शन
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बजरंगबली के किए दर्शन (ETV BHARAT)

अराजकता की दिल्ली में हार हुई है और मैं आज बजरंगबली के दर्शन करने आयी हूं, मैं ज्यादा राजनीतिक बयानबाजी नहीं करूंगी लेकिन जो मेरे साथ घटना हुई है मेरे साथ जो बीता है मैं उसे बयां कर रही हूं. मेरे सामने बहुत ताकतवर लोग थे उनके अंदर बहुत ताकत थी बाहुबल था, पैसे वाले थे लेकिन मेरे साथ अत्याचार किया गया .स्वाति मालीवाल ने कहा है कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं हो सकता.

स्वाति मालीवाल ने अपनी मां के साथ बजरंगबली के किए दर्शन (ETV BHARAT)

स्वाति मालीवाल ने कहा, सत्य की आज जीत हुई है मैंने पिछले कई महीनो से काफी प्रताड़ना सही है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मुझे काफी परेशान किया मेरे साथ गलत व्यवहार किया लेकिन आज सत्य भी जीत हुई है. इन लोगों का घमंड टूटा है मैं आज भावुक इसलिए हूं कि मैंने जो पिछले महीने सहा है वह मैं ही जानती हूं किस तरह से एक महिला के साथ बदतमीजी की गई लेकिन आज मैं अपनी मां के साथ यहां प्रदर्शन के लिए आयी. आज मैं यहां राजनीति नहीं करने आई हूं. बजरंगबली और भगवान का आशीर्वाद हमारे साथ है और आगे भी मैं दिल्ली की जनता के हितों के लिए लड़ाई लड़ती रहूंगी.

स्वाति मालीवाल ने अपनी मां के साथ बजरंगबली के किए दर्शन (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें :

आतिशी ने राजनिवास पहुंचकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

चुनावी नतीजों के बीच स्वाति मालीवाल का रहस्यमयी ट्वीट: 'द्रौपदी चीरहरण' की तस्वीर से क्या देना चाहती हैं संदेश?

AAP के सत्ता गंवाने के बाद स्वाति मालीवाल का रिएक्शन, कहा- रावण का अहंकार भी उसे नहीं बचा सका

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. विधानसभा सीटों में बीजेपी ने 44 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. वहीं, दिल्ली में सरकार बनाने का सपना देख रही आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ही सिर्फ जीत दर्ज कर पायीं. पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई आम आदमी पार्टी के मंत्रियों की हार हुई है.

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद जो आम आदमी पार्टी से बगावत कर चुकी हैं वह आज सुबह-सुबह दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर अपनी माता के साथ दर्शन के लिए पहुंचीं. राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल अपनी मां संगीता मालीवाल के साथ दिल्ली के प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर उन्होंने बजरंगबली का आशीर्वाद लिया. मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है अहंकार की हार हुई है.

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बजरंगबली के किए दर्शन
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बजरंगबली के किए दर्शन (ETV BHARAT)

अराजकता की दिल्ली में हार हुई है और मैं आज बजरंगबली के दर्शन करने आयी हूं, मैं ज्यादा राजनीतिक बयानबाजी नहीं करूंगी लेकिन जो मेरे साथ घटना हुई है मेरे साथ जो बीता है मैं उसे बयां कर रही हूं. मेरे सामने बहुत ताकतवर लोग थे उनके अंदर बहुत ताकत थी बाहुबल था, पैसे वाले थे लेकिन मेरे साथ अत्याचार किया गया .स्वाति मालीवाल ने कहा है कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं हो सकता.

स्वाति मालीवाल ने अपनी मां के साथ बजरंगबली के किए दर्शन (ETV BHARAT)

स्वाति मालीवाल ने कहा, सत्य की आज जीत हुई है मैंने पिछले कई महीनो से काफी प्रताड़ना सही है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मुझे काफी परेशान किया मेरे साथ गलत व्यवहार किया लेकिन आज सत्य भी जीत हुई है. इन लोगों का घमंड टूटा है मैं आज भावुक इसलिए हूं कि मैंने जो पिछले महीने सहा है वह मैं ही जानती हूं किस तरह से एक महिला के साथ बदतमीजी की गई लेकिन आज मैं अपनी मां के साथ यहां प्रदर्शन के लिए आयी. आज मैं यहां राजनीति नहीं करने आई हूं. बजरंगबली और भगवान का आशीर्वाद हमारे साथ है और आगे भी मैं दिल्ली की जनता के हितों के लिए लड़ाई लड़ती रहूंगी.

स्वाति मालीवाल ने अपनी मां के साथ बजरंगबली के किए दर्शन (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें :

आतिशी ने राजनिवास पहुंचकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

चुनावी नतीजों के बीच स्वाति मालीवाल का रहस्यमयी ट्वीट: 'द्रौपदी चीरहरण' की तस्वीर से क्या देना चाहती हैं संदेश?

AAP के सत्ता गंवाने के बाद स्वाति मालीवाल का रिएक्शन, कहा- रावण का अहंकार भी उसे नहीं बचा सका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.