नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. विधानसभा सीटों में बीजेपी ने 44 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. वहीं, दिल्ली में सरकार बनाने का सपना देख रही आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ही सिर्फ जीत दर्ज कर पायीं. पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई आम आदमी पार्टी के मंत्रियों की हार हुई है.
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद जो आम आदमी पार्टी से बगावत कर चुकी हैं वह आज सुबह-सुबह दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर अपनी माता के साथ दर्शन के लिए पहुंचीं. राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल अपनी मां संगीता मालीवाल के साथ दिल्ली के प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर उन्होंने बजरंगबली का आशीर्वाद लिया. मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है अहंकार की हार हुई है.
![राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बजरंगबली के किए दर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-02-2025/del-ndl-01-vis-delhiswatimaliabl-dl10018_09022025100735_0902f_1739075855_1015.jpg)
अराजकता की दिल्ली में हार हुई है और मैं आज बजरंगबली के दर्शन करने आयी हूं, मैं ज्यादा राजनीतिक बयानबाजी नहीं करूंगी लेकिन जो मेरे साथ घटना हुई है मेरे साथ जो बीता है मैं उसे बयां कर रही हूं. मेरे सामने बहुत ताकतवर लोग थे उनके अंदर बहुत ताकत थी बाहुबल था, पैसे वाले थे लेकिन मेरे साथ अत्याचार किया गया .स्वाति मालीवाल ने कहा है कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं हो सकता.
स्वाति मालीवाल ने कहा, सत्य की आज जीत हुई है मैंने पिछले कई महीनो से काफी प्रताड़ना सही है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मुझे काफी परेशान किया मेरे साथ गलत व्यवहार किया लेकिन आज सत्य भी जीत हुई है. इन लोगों का घमंड टूटा है मैं आज भावुक इसलिए हूं कि मैंने जो पिछले महीने सहा है वह मैं ही जानती हूं किस तरह से एक महिला के साथ बदतमीजी की गई लेकिन आज मैं अपनी मां के साथ यहां प्रदर्शन के लिए आयी. आज मैं यहां राजनीति नहीं करने आई हूं. बजरंगबली और भगवान का आशीर्वाद हमारे साथ है और आगे भी मैं दिल्ली की जनता के हितों के लिए लड़ाई लड़ती रहूंगी.
ये भी पढ़ें :