ETV Bharat / bharat

गणतंत्र दिवस परेड 2025: पंजाब समेत 15 राज्यों की झांकी मंजूर, दिल्ली की थीम खारिज - REPUBLIC DAY PARADE 2025

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में पंजाब समेत 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां दिल्ली के कर्तव्य पथ पर दिखेंगी.

Republic Day Parade 2025 Punjab Haryana Chandigarh tableaux Selected Delhi tableau rejected
गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी पंजाब का झांकी (File - ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 22, 2024, 9:13 PM IST

चंडीगढ़: दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर वाली परेड में इस बार पंजाब की झांकी नजर आएगी. जानकारी के मुताबिक पंजाब समते 15 राज्यों की झांकी को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. झांकी में पंजाब की संस्कृति के रंग दिखेंगे.

रक्षा मंत्रालय द्वारा गठित एक विशेषज्ञ समिति द्वारा झांकियों का चयन किया गया, जिसमें विभिन्न मंत्रालयों के प्रतिनिधि शामिल थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, गणतंत्र दिवस परेड 2025 के लिए विशेषज्ञों की कमेटी ने दिल्ली की झांकी की थीम को खारिज कर दिया है. दिल्ली द्वारा प्रस्तावित झांकी को लगातार दूसरे साल भी खारिज कर दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि निर्धारित मानदंडों - थीम, प्रस्तुति और प्रभाव को पूरा न करने के कारण दिल्ली की झांकी को खारिज किया गया.

इस बार हरियाणा और चंडीगढ़ की झांकी का भी चयन हुआ है, लेकिन दिल्ली की झांकी को खारिज कर दिया गया है. दिल्ली की झांकी को मंजूरी न मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए हैं.

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, बिहार, गोवा, झारखंड, आंध्र प्रदेश और त्रिपुरा समेत 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां शामिल होंगी. केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली की झांकी को शामिल किया गया है.

देश के 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा शासित राज्य पंजाब समेत 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की विरासत, इतिहास और वर्तमान से सजी रंग-बिरंगी झांकियां दिल्ली के कर्तव्य पथ पर दिखेंगी.

सूत्रों ने बताया कि पिछले साल अपनाई गई रोटेशन पॉलिसी के तहत 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को झांकी के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया था. इस पॉलिसी के तहत प्रत्येक राज्य को तीन साल में एक बार झांकी प्रस्तुत करने का मौका मिलता है.

यूपी समेत पांच राज्यों को बाद में मिली जगह
उन्होंने कहा कि मिजोरम और सिक्किम ने 15 राज्यों की प्रारंभिक सूची में शामिल होने के बावजूद झांकी प्रस्तुत नहीं कर पाए. साथ ही केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार प्रस्तावों का चयन करने वाली विशेषज्ञ समिति के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. जबकि दिल्ली के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया, जिससे पांच स्थान रिक्त हो गए. बाद में इन्हें गुजरात, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पश्चिम बंगाल की झांकियों से भरा गया.

पिछली बार नहीं हुआ था पंजाब की झांकी का चयन
बता दें कि पिछली बार केंद्र सरकार ने पंजाब की झांकी का चयन नहीं किया था. इसे लेकर विवाद हुआ था. गणतंत्र दिवस परेड 2024 के लिए राज्य की झांकी को रद्द करने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंतमान ने कहा था कि सत्ता के नशे में चूर अहंकारी केंद्र सरकार स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों द्वारा स्थापित मिसाल का अनादर कर रही है.

यह भी पढ़ें - हैदराबाद में अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर पर प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़, टमाटर और पत्थर फेंके

चंडीगढ़: दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर वाली परेड में इस बार पंजाब की झांकी नजर आएगी. जानकारी के मुताबिक पंजाब समते 15 राज्यों की झांकी को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. झांकी में पंजाब की संस्कृति के रंग दिखेंगे.

रक्षा मंत्रालय द्वारा गठित एक विशेषज्ञ समिति द्वारा झांकियों का चयन किया गया, जिसमें विभिन्न मंत्रालयों के प्रतिनिधि शामिल थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, गणतंत्र दिवस परेड 2025 के लिए विशेषज्ञों की कमेटी ने दिल्ली की झांकी की थीम को खारिज कर दिया है. दिल्ली द्वारा प्रस्तावित झांकी को लगातार दूसरे साल भी खारिज कर दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि निर्धारित मानदंडों - थीम, प्रस्तुति और प्रभाव को पूरा न करने के कारण दिल्ली की झांकी को खारिज किया गया.

इस बार हरियाणा और चंडीगढ़ की झांकी का भी चयन हुआ है, लेकिन दिल्ली की झांकी को खारिज कर दिया गया है. दिल्ली की झांकी को मंजूरी न मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए हैं.

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, बिहार, गोवा, झारखंड, आंध्र प्रदेश और त्रिपुरा समेत 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां शामिल होंगी. केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली की झांकी को शामिल किया गया है.

देश के 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा शासित राज्य पंजाब समेत 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की विरासत, इतिहास और वर्तमान से सजी रंग-बिरंगी झांकियां दिल्ली के कर्तव्य पथ पर दिखेंगी.

सूत्रों ने बताया कि पिछले साल अपनाई गई रोटेशन पॉलिसी के तहत 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को झांकी के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया था. इस पॉलिसी के तहत प्रत्येक राज्य को तीन साल में एक बार झांकी प्रस्तुत करने का मौका मिलता है.

यूपी समेत पांच राज्यों को बाद में मिली जगह
उन्होंने कहा कि मिजोरम और सिक्किम ने 15 राज्यों की प्रारंभिक सूची में शामिल होने के बावजूद झांकी प्रस्तुत नहीं कर पाए. साथ ही केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार प्रस्तावों का चयन करने वाली विशेषज्ञ समिति के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. जबकि दिल्ली के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया, जिससे पांच स्थान रिक्त हो गए. बाद में इन्हें गुजरात, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पश्चिम बंगाल की झांकियों से भरा गया.

पिछली बार नहीं हुआ था पंजाब की झांकी का चयन
बता दें कि पिछली बार केंद्र सरकार ने पंजाब की झांकी का चयन नहीं किया था. इसे लेकर विवाद हुआ था. गणतंत्र दिवस परेड 2024 के लिए राज्य की झांकी को रद्द करने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंतमान ने कहा था कि सत्ता के नशे में चूर अहंकारी केंद्र सरकार स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों द्वारा स्थापित मिसाल का अनादर कर रही है.

यह भी पढ़ें - हैदराबाद में अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर पर प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़, टमाटर और पत्थर फेंके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.