ETV Bharat / sports

टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल के नाम दर्ज है एक अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानकर चौंक जाएंगे आप - MORNE MORKEL UNIQUE WORLD RECORD

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल के नाम एक दुर्भाग्यपूर्ण वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है.

Morne Morkel
मोर्ने मोर्केल (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 7, 2025, 4:55 PM IST

नई दिल्ली : क्रिकेट में डेब्यू करने वाला हर गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने का सपना देखता है. कुछ गेंदबाज इसमें सफल होते हैं जबकि अन्य असफल हो जाते हैं. इसके अलावा, कुछ गेंदबाज कुछ गलतियों के कारण रिकॉर्ड बनाने का मौका चूक जाते हैं. कई गेंदबाजों के नाम नाम कुछ अवांछित रिकॉर्ड दर्ज हो जाते हैं.

टेस्ट क्रिकेट में नो बॉल पर सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड
ऐसा ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल के नाम है. उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में एक या दो बार नहीं, बल्कि कुल 14 बार नो बॉल पर विकेट लिए हैं. यह एक विश्व रिकार्ड है. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 में मिलाकर 550 से अधिक विकेट लिए हैं.

इस अनचाहे रिकॉर्ड पर क्या बोले मोर्केल
यह दुर्भाग्यपूर्ण रिकॉर्ड उनके नाम 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में दर्ज हुआ था. 6 फीट 5 इंच लंबे मोर्केल की ऊंचाई और बड़े शरीर को उनकी कई नो बॉल के पीछे का कारण माना जाता है. लेकिन मोर्केल खुद इस बात पर विश्वास नहीं करते थे. जब उन्होंने यह अवांछित कीर्तिमान हासिल किया तो उन्होंने कहा कि इसके लिए उनकी लंबाई से ज्यादा उनकी आदतें जिम्मेदार थीं. उन्होंने उस समय कहा था, 'मुझे लय और टाइमिंग की जरूरत है, यह मेरे लिए महत्वपूर्ण है. मैंने टेस्ट मैचों में जितनी अधिक गेंदबाजी की, मेरी टाइमिंग उतनी ही बेहतर होती गई'.

मोर्ने मोर्केल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
मोर्ने मोर्केल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने टीम की सफलता में अहम योगदान दिया. करीब साढ़े छह फीट लंबे इस तेज गेंदबाज ने अपने देश के लिए 86 टेस्ट मैचों में 309 विकेट लिए. वहीं, 117 वनडे मैचों में उन्होंने 188 विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने 44 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 47 विकेट लिए हैं. उन्होंने 2006 में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और 2018 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला.

वर्तमान में टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच हैं मोर्केल
मोर्ने मोर्केल पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का भरोसा ही उन्हें टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच चुनने का कारण था. क्योंकि दोनों ने लम्बे समय तक एक साथ काम किया है. जब गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे तब मोर्केल उनकी टीम में थे. इसके बाद जब गंभीर दो साल तक लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर रहे तो उन्होंने मोर्केल को गेंदबाजी कोच के तौर पर फ्रेंचाइजी में शामिल किया. इससे पहले मोर्केल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भी थे और 2023 वनडे विश्व कप के दौरान उस टीम से जुड़े थे.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : क्रिकेट में डेब्यू करने वाला हर गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने का सपना देखता है. कुछ गेंदबाज इसमें सफल होते हैं जबकि अन्य असफल हो जाते हैं. इसके अलावा, कुछ गेंदबाज कुछ गलतियों के कारण रिकॉर्ड बनाने का मौका चूक जाते हैं. कई गेंदबाजों के नाम नाम कुछ अवांछित रिकॉर्ड दर्ज हो जाते हैं.

टेस्ट क्रिकेट में नो बॉल पर सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड
ऐसा ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल के नाम है. उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में एक या दो बार नहीं, बल्कि कुल 14 बार नो बॉल पर विकेट लिए हैं. यह एक विश्व रिकार्ड है. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 में मिलाकर 550 से अधिक विकेट लिए हैं.

इस अनचाहे रिकॉर्ड पर क्या बोले मोर्केल
यह दुर्भाग्यपूर्ण रिकॉर्ड उनके नाम 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में दर्ज हुआ था. 6 फीट 5 इंच लंबे मोर्केल की ऊंचाई और बड़े शरीर को उनकी कई नो बॉल के पीछे का कारण माना जाता है. लेकिन मोर्केल खुद इस बात पर विश्वास नहीं करते थे. जब उन्होंने यह अवांछित कीर्तिमान हासिल किया तो उन्होंने कहा कि इसके लिए उनकी लंबाई से ज्यादा उनकी आदतें जिम्मेदार थीं. उन्होंने उस समय कहा था, 'मुझे लय और टाइमिंग की जरूरत है, यह मेरे लिए महत्वपूर्ण है. मैंने टेस्ट मैचों में जितनी अधिक गेंदबाजी की, मेरी टाइमिंग उतनी ही बेहतर होती गई'.

मोर्ने मोर्केल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
मोर्ने मोर्केल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने टीम की सफलता में अहम योगदान दिया. करीब साढ़े छह फीट लंबे इस तेज गेंदबाज ने अपने देश के लिए 86 टेस्ट मैचों में 309 विकेट लिए. वहीं, 117 वनडे मैचों में उन्होंने 188 विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने 44 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 47 विकेट लिए हैं. उन्होंने 2006 में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और 2018 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला.

वर्तमान में टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच हैं मोर्केल
मोर्ने मोर्केल पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का भरोसा ही उन्हें टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच चुनने का कारण था. क्योंकि दोनों ने लम्बे समय तक एक साथ काम किया है. जब गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे तब मोर्केल उनकी टीम में थे. इसके बाद जब गंभीर दो साल तक लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर रहे तो उन्होंने मोर्केल को गेंदबाजी कोच के तौर पर फ्रेंचाइजी में शामिल किया. इससे पहले मोर्केल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भी थे और 2023 वनडे विश्व कप के दौरान उस टीम से जुड़े थे.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.