ETV Bharat / bharat

Rozgar Mela: 45 स्थानों पर रोजगार मेला, 71000 से अधिक उम्मीदवारों को मिलेगा नियुक्ति पत्र - PM MODI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को 71,000 से अधिक चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इस अवसर पर वह लोगों को संबोधित भी करेंगे.

Rozgar Mela PM Modi to distribute over 71000 appointment letters
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo - ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 5 hours ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर सोवमार को रोजगार मेले के तहत 71,000 से अधिक चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. देशभर में 45 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन होगा और नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने रविवार बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर चयनित 71,000 से अधिक उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.

पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रोजगार मेला प्रधानमंत्री मोदी की रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम है. पीएम मोदी सोमवार को सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नवनियुक्त भर्तियों के लिए नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

पीएमओ ने बताया कि पीएम मोदी इस अवसर पर लोगों को संबोधित भी करेंगे. रोजगार मेला युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा.

पीएमओ के मुताबिक, यह भर्ती केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए की गई है. पीएमओ ने कहा कि देशभर से चुने गए ये लोग गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और वित्तीय सेवा विभाग समेत विभिन्न मंत्रालयों या विभागों में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस परेड 2025: पंजाब समेत 15 राज्यों की झांकी मंजूर, दिल्ली की थीम खारिज

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर सोवमार को रोजगार मेले के तहत 71,000 से अधिक चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. देशभर में 45 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन होगा और नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने रविवार बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर चयनित 71,000 से अधिक उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.

पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रोजगार मेला प्रधानमंत्री मोदी की रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम है. पीएम मोदी सोमवार को सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नवनियुक्त भर्तियों के लिए नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

पीएमओ ने बताया कि पीएम मोदी इस अवसर पर लोगों को संबोधित भी करेंगे. रोजगार मेला युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा.

पीएमओ के मुताबिक, यह भर्ती केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए की गई है. पीएमओ ने कहा कि देशभर से चुने गए ये लोग गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और वित्तीय सेवा विभाग समेत विभिन्न मंत्रालयों या विभागों में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस परेड 2025: पंजाब समेत 15 राज्यों की झांकी मंजूर, दिल्ली की थीम खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.