नई दिल्ली: दिल्ली हज एम्बरकैशन पॉइंट से केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के 16 राज्यों के हज यात्री हज सफर के लिए रवाना होते हैं. दिल्ली प्रदेश हज कमेटी द्वारा दिल्ली से प्रस्थान करने वाले दिल्ली प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों के हज यात्रियों के लिए तमाम इंतजाम किए जाते हैं.
हज यात्रा के दौरान हाजियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, इसी को लेकर 11 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन तुर्कमान गेट स्थित हज मंजिल में किया गया. प्रशिक्षण शिविर का यह पहला चरण था. दूसरा चरण रमजान की समाप्ति के बाद शुरू होगा. प्रशिक्षण शिविर का दूसरा चरण दिल्ली के विभिन्न इलाकों में आयोजित किया जाएगा.
तमाम तैयारियां की जा रही हैं: दिल्ली प्रदेश हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने बताया कि हज 2024 के अनुभव को ध्यान में रखते हुए तमाम तैयारियां की जा रही हैं. हज से जुड़े सभी विभागों और एजेंसियों से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क में हैं, ताकि सभी तरह की तैयारियां समय पर पूरी की जा सकें. दिल्ली से हज उड़ानें 29 अप्रैल से शुरू होंगी और मई के अंत तक जारी रहेंगी.
दिल्ली से इस वर्ष कुल 16400 हज यात्री रवाना होंगे: दिल्ली प्रदेश से इस साल 2900 हज यात्री हज यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे. जब दिल्ली हज एंबरकेशन प्वाइंट से इस वर्ष कुल 16400 हज यात्री हज यात्रा पर रवाना होंगे, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के हज यात्री शामिल हैं. दिल्ली स्टेट हज कमेटी के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अशफाक अहमद आरफी के मुताबिक हज 2025 के लिए फ्लाइट दिल्ली से दो चरणों में रवाना होगी. पहला चरण 29 अप्रैल से 15 मई-2025 तक जबकि दूसरा चरण 16 मई से 30 मई 2025 तक चलने की संभावना है.
बता दें कि दिल्ली से केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न राज्यों के हज यात्री हज सफर के लिए रवाना होते हैं. दिल्ली हज एंबरकशन पॉइंट से हज सफर के लिए रवाना होने वाले हज यात्रियों के लिए दिल्ली स्टेट हज कमेटी द्वारा तमाम व्यवस्थाएं की जाती हैं. हज सफर 2024 के लिए दिल्ली हजामबार्केशन पॉइंट से दिल्ली समेत 16 राज्यों के 16 हजार से अधिक हज यात्री पवित्र हज यात्रा के लिए रवाना हुए थे.