हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सितंबर महीने के लिए डिपुओं में हुआ राशन का आवंटन, जानें APL परिवारों को कितना मिलेगा आटा और चावल? - APL Families Ration Quota

APL Ration Card Holders Flour And Rice Quota In September: हिमाचल प्रदेश के डिपुओं में सितंबर माह के लिए राशन आवंटन हो गया है. सितंबर माह में एपीएल राशन कार्ड धारकों के चावल और आटा के कोटे में कोई कटौती नहीं की हुई है. पढ़िए पूरी खबर...

डिपुओं में हुआ राशन का आवंटन
डिपुओं में हुआ राशन का आवंटन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 9:45 AM IST

Updated : Aug 26, 2024, 2:43 PM IST

शिमला:हिमाचल में लाखों एपीएल परिवारों के लिए इस बार भी राहत की खबर है. सरकार ने सितंबर महीने के लिए डिपुओं में दिए जाने वाले सस्ते राशन का आवंटन कर दिया है. इसके मुताबिक प्रदेश के पांच हजार से अधिक डिपुओं में एपीएल परिवारों को अगले महीने दिए जाने वाले राशन के कोटे में कोई कट नहीं लगाया है. एपीएल परिवारों को सितंबर महीने में भी 14 किलो आटा और 6 किलो चावल कोटा प्रति राशन कार्ड दिया जाएगा.

राहत की बात ये है कि प्रदेश सरकार ने पिछले साल अगस्त 2023 से एपीएल परिवारों को दिए जाने वाले आटे और चावल के कोटे में कोई कट नहीं लगाया है. हिमाचल में उससे पहले हर दो तीन महीने में सस्ते राशन के कोटे को घटाया और फिर से बढ़ाया जाता था, लेकिन अब एक साल से राशन की मात्रा में कोई फेरबदल नहीं किया जा रहा है. जिससे लाखों एपीएल परिवारों ने कुछ राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक को कितनी सैलरी मिलती है ? 20 हजार टेलीफोन भत्ता समेत कौन से भत्ते मिलते हैं

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में CPS को कितना वेतन और भत्ता मिलता है ?

बता दें कि हिमाचल में मौसम की बेरुखी का असर फसलों की पैदावार पर पड़ा रहा है. इस बार भी समय पर बारिश न होने से बुआई पर असर पड़ा है. जिससे बाजार में डिमांड और सप्लाई में अंतर नजर आ सकता है. ऐसे में खुले बाजार में खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं. जिससे लोगों की डिपुओं पर निर्भरता अधिक बढ़ गई है. उपभोक्ता अब डिपुओं में मिलने वाले सस्ते राशन का कोटा नहीं छोड़ते हैं. ऐसे उचित मूल्य की दुकानों में सस्ते राशन की लिफ्टिंग 100 फीसदी पहुंच गई है.

20,952 मीट्रिक टन राशन का आवंटन:केंद्र सरकार ने सितंबर माह के लिए राशन कोटे का आवंटन किया है. प्रदेश भर में अगले महीने उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से एपीएल परिवारों के लिए 20,952 मीट्रिक टन राशन वितरित किया जाएगा, जिसमें 14,490 मीट्रिक टन गेहूं का आटा और 6,382 मीट्रिक टन चावल की मात्रा शामिल है. इस बारे में सभी जिला खाद्य नियंत्रकों को निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, अब तय की गई मात्रा के हिसाब से डिपो धारकों को 29 अगस्त से सस्ते राशन के परमिट जारी होंगे.

प्रदेश में 19 लाख से अधिक परिवार:प्रदेश में कुल राशन कार्ड धारकों की संख्या 19,65,589 है, इसमें एपीएल परिवारों की कुल संख्या 12,24,448 है. इसमें 11,52,003 एपीएल परिवार है. वहीं, एपीएल टैक्स पेयर की कुल संख्या 72,445 है. इसके तहत एपीएल कार्ड धारकों की कुल आबादी 44,19,312 है. जिसमें एपीएल परिवारों आबादी 41,26,583 है. वहीं, टैक्स पेयर की आबादी 2,92,729 है, जिन्हें अगले महीने 14 किलो आटा और 6 किलो चावल प्रति राशन कार्ड दिया जाएगा.

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने कहा " सितंबर महीने के लिए सस्ते राशन का आवंटन किया गया है.अगले महीने भी एपीएल परिवारों को दिए जाने वाले राशन की मात्रा में किसी भी तरह की कटौती नहीं हुई है".

ये भी पढ़ें:हिमाचल में अगले महीने से डिपुओं में मिलेगा महंगा राशन, चावल और आटे के बढ़े दाम, देखें रेट लिस्ट

Last Updated : Aug 26, 2024, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details