सिरमौर: सदर थाना पुलिस नाहन के तहत बुधवार देर शाम को कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे -07 पर एक सड़क हादसा पेश आया. यह हादसा खजुरना पुल के पास हुआ. यहां एक ट्रक ने दो गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर मारने के बाद ट्रक सड़क पर पलट गया. वहीं, दोनों गाड़ियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इस हादसे में 3 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. ताजा जानकारी मिलने तक घायलों को उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज में लाया गया था जहां उनका उपचार चल रहा है.
फिलहाल अभी घायलों की पहचान नहीं हो पाई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस थाना नाहन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पलटे हुए ट्रक को क्रेन की मदद से किनारे किया जिससे सड़क को फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया गया. इस दौरान मौके पर काफी लोगों की भीड़ लग गई.
सदर पुलिस थाना नाहन के एसएचओ बृजलाल मेहता ने बताया "पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गई. हादसे में घायल हुए 3 लोगों को तुरंत प्रभाव से इलाज के लिए नाहन मेडिकल पहुंचाया गया. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है."
ये भी पढ़ें: शिमला में नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, डिलीवरी के बाद हुई मौत
ये भी पढ़ें: HRTC बस में सोया रह गया यात्री, सुबह मिली लाश...कंडक्टर पर मामला दर्ज