शिमला:हिमाचल प्रदेश में पुलिस विभाग ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत एक साल में 35.89 करोड़ रुपए के चालान किए हैं. छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल में वित्तीय वर्ष 2022-23 में मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के 8 लाख, 31 हजार, 28 मामले दर्ज किए गए. शिमला जिला में सबसे अधिक 12.11 करोड़ रुपए से अधिक के चालान हुए. जिला शिमला में कुल 1.74 लाख से अधिक चालान हुए.
ये जानकारी हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज के सवाल के लिखित जवाब में सामने आई है. सरकार की तरफ से दिए गए जवाब में बताया गया है कि वर्ष 2022-23 में मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन के 8,31,028 मामले सामने आए. इन मामलों में उल्लंघनकर्ताओं से 35 करोड़, 89 लाख, 86 हजार, 90 रुपए की रकम वसूली गई. सबसे अधिक धनराशि शिमला जिला में एकत्रित हुई. जिला शिमला में 12 करोड़, 11 लाख, 27 हजार, 200 रुपए जमा हुए. सबसे कम धनराशि जिला लाहौल में इकट्ठी हुई. आबादी के लिहाज से सबसे छोटे जिला लाहौल-स्पीति में 57 लाख रुपए से अधिक की राशि एकत्रित हुई. यहां मोटर वाहन अधिनियम के सबसे कम चालान हुए हैं. चालान की संख्या 8223 दर्ज की गई.
जिलावार देखा जाए तो बिलासपुर में 45580 चालान हुए. यहां जुर्माने के रूप में 1.34 करोड़ रुपए से अधिक की रकम जुटाई गई. इसी तरह पुलिस जिला बद्दी में 59129 चालान किए गए. इससे एक करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि मिली. जिला चंबा में 55977 मामले चालान के आए. इनसे 3.83 करोड़ रुपए से अधिक की रकम एकत्रित हुई. जिला हमीरपुर में 37797 चालान काटे गए, जिनसे 1.22 करोड़ रुपए से अधिक की रकम मिली.