बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल जनता का धन्यवाद करते हुए (वीडियो- ईटीवी भारत) सिरमौर:बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के चारों प्रत्याशियों को जीता कर हमें अनुगृहीत किया है. हम हिमाचल प्रदेश के जनमानस का धन्यवाद करते हैं. पीएम के करिश्माई नेतृत्व को हिमाचल की जनता ने एक बार फिर से अपना आशीर्वाद दिया. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का पिछले एक साल लगातार प्रवास हुआ, जिसके कारण हिमाचल का कार्यकर्ता पूरी तरह सजग हुआ, चार्ज हुआ और ये सीटें जीतने में भाजपा कामयाब हुई.
राजीव बिंदल ने कहा हिमाचल में 68 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें 61 विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने बढ़त हासिल की. सुक्खू सरकार में मुख्यमंत्री को लेकर कुल 12 मंत्री हैं जिसमें 10 मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी को बढ़त मिली. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी को 2 हजार से अधिक वोटों की बढ़त मिली है. इसके अलावा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के विधानसभा क्षेत्रों में भी बीजेपी बढ़त बनाने में कामयाब रही.
राजीव बिंदल ने कहा इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 57 प्रतिशत वोट हासिल किए जबकि कांग्रेस को 42 प्रतिशत वोट मिले. इस हिसाब से बीजेपी का वोट शेयर कांग्रेस से 15 प्रतिशत अधिक रहा. जब 2022 में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई थी, उस समय बीजेपी और कांग्रेस के बीच वोट शेयर का अंतर 0.9 प्रतिशत था. अब यह अंतर बढ़कर 15 प्रतिशत हो गया है. ये दिखाता है कि प्रदेश की जनता ने राज्य सरकार को पूरी तरह से नकार दिया है. वोट के हिसाब से देखें तो 2022 में ये अंतर 35-40 हजार का था जो अब बढ़कर लगभग 6 लाख के करीब हो गया है. ये चुनाव परिणाम कांग्रेस की वर्तमान सरकार के खिलाफ जनमत है. इस जनमत को कांग्रेस और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को स्वीकार करना होगा.
निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा तीन जून को स्वीकार करने को लेकर भी बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने जान-बूझकर निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा दो महीनों तक लटका कर रखा. लोकसभा चुनाव के साथ ही इनका भी चुनाव हो जाता तो उसी खर्च में इलेक्शन हो जाता. अब 30-35 करोड़ रुपये इनके चुनाव में खर्च होंगे. दो महीने तक राज्य के कार्य बाधित होंगे. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. यह खर्चा राज्य की जनता के ऊपर पड़ेगा. कांग्रेस ने जान-बूझकर जनता पर ये बोझ थोपा है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल लोकसभा चुनाव में बेशक BJP ने लगाया जीत का चौका, लेकिन वोट शेयर में पिछड़ी भाजपा