हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्टेट आइकॉन जसप्रीत सिंह ने लोगों को मतदान करने के लिए किया जागरूक, 475 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर पहुंचे भरमौर - Voting Awareness Campaign - VOTING AWARENESS CAMPAIGN

State icon Jaspreet Singh Aware people about voting: हिमाचल प्रदेश में एक जून को लोकसभा की चार सीटों पर चुनाव और विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की टीम तो लगी ही हुई है. साथ में स्टेट आइकॉन जसप्रीत सिंह भी साइकिल यात्रा कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं.

State icon Jaspreet Singh Aware people about voting
स्टेट आइकॉन जसप्रीत सिंह लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करते हुए (फोटो- ईटीव भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 11:06 PM IST

चंबा: लोकतंत्र के महापर्व में हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्टेट आइकॉन जसप्रीत सिंह 475 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर गुरुवार को भरमौर पहुंचे. मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से 25 मई को जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी ने जसप्रीत सिंह की साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. लिहाजा गुरुवार को साइकिल यात्रा भरमौर पहुंचने पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने इनका स्वागत किया.

एसडीएम ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी ने 25 मई को हरी झंडी दिखाकर किया था. इसके तहत जसप्रीत पाल ने मंडी से लेकर भरमौर तक 475 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से की. उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत काम आएगी. लोग एक जून को लोकसभा चुनाव की चार सीटों पर होने वाले चुनाव और विधानसभा की छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव में मतदान कर इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.

जसप्रीत सिंह ने लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताते हुए यह संदेश दिया कि हमें लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और देश को एक सशक्त लोकतांत्रिक शासन प्रणाली प्रदान करनी चाहिए. उन्होंने विशेषकर युवाओं को मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया. और उन्हें अपने आस पड़ोस के लोगों को मतदान करने के लिए मोटिवेट करने का आह्वान भी किया. इस दौरान उन्हें मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई. उन्होंने उपस्थित लोगों को हिमाचल प्रदेश के चुनाव आयुक्त के सौजन्य से 01 जून को मतदान करने के लिए जारी निमंत्रण पत्र भी भेंट किए.

ये भी पढ़ें:जानें हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों का हाल, किस सीट से कौन किस पर है भारी ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details