ETV Bharat / bharat

इमरान खान ने दूसरी पत्नी की हत्या की, शव के टुकड़े कर जलाया, तीन महीने बाद ऐसे हुआ खुलासा - ANANTNAG MURDERED

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी की हत्या कर शव को जला दिया.

Man brutally murdered his wife in Anantnag, Body Chopped Up Into Pieces and burned
प्रतीकात्कम तस्वीर (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2025, 3:34 PM IST

Updated : Jan 11, 2025, 4:48 PM IST

अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने महिला की सास और पति इमरान अहमद खान को गिरफ्तार किया है, जिन पर हत्या करने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक, इमरान ने अपनी मां के साथ मिलकर अपनी पत्नी शबनम अख्तर की बेरहमी से हत्या कर दी थी और बाद में शव को जलाकर गौशाला में दफना दिया था.

यह घटना दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के ऐशमुकाम इलाके की है. पुलिस के अनुसार, 35 वर्षीय इमरान खान ने बीते साल अक्टूबर में इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को इमरान खान और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने कहा कि हत्याकांड की जांच के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने पिछले साल 4 अक्टूबर को अपनी पत्नी की हत्या की और बाद में उसे गौशाला में दफना दिया. इसके बाद उसने ऐशमुकाम पुलिस स्टेशन में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 10 दिनों के बाद उसने अपनी पत्नी के गले-सड़े शव को निकाला और उसे जला दिया.

पुलिस ने कहा कि शबनम (मृत महिला) इमरान की दूसरी पत्नी थी. शबनम की हत्या करने के बाद इमरान खान अपनी पहली पत्नी के साथ रहने लगा था. पुलिस ने कहा कि मामले में इमरान की मां को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस टीम ने एफएसएल टीम और आरोपी व्यक्ति के साथ अपराध स्थल का दौरा किया. जांच दल ने अपराध स्थल से बाल, कुछ हड्डियां और मृतक महिला का मोबाइल फोन बरामद किया.

आरोपी व्यक्ति और उसकी मां के खिलाफ मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (1) और 61 (2) के तरह एफआईआर दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें- महिला ने 4.5 किलोग्राम वजन वाली बच्ची को दिया जन्म, डॉक्टर और स्टॉफ हैरान

अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने महिला की सास और पति इमरान अहमद खान को गिरफ्तार किया है, जिन पर हत्या करने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक, इमरान ने अपनी मां के साथ मिलकर अपनी पत्नी शबनम अख्तर की बेरहमी से हत्या कर दी थी और बाद में शव को जलाकर गौशाला में दफना दिया था.

यह घटना दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के ऐशमुकाम इलाके की है. पुलिस के अनुसार, 35 वर्षीय इमरान खान ने बीते साल अक्टूबर में इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को इमरान खान और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने कहा कि हत्याकांड की जांच के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने पिछले साल 4 अक्टूबर को अपनी पत्नी की हत्या की और बाद में उसे गौशाला में दफना दिया. इसके बाद उसने ऐशमुकाम पुलिस स्टेशन में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 10 दिनों के बाद उसने अपनी पत्नी के गले-सड़े शव को निकाला और उसे जला दिया.

पुलिस ने कहा कि शबनम (मृत महिला) इमरान की दूसरी पत्नी थी. शबनम की हत्या करने के बाद इमरान खान अपनी पहली पत्नी के साथ रहने लगा था. पुलिस ने कहा कि मामले में इमरान की मां को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस टीम ने एफएसएल टीम और आरोपी व्यक्ति के साथ अपराध स्थल का दौरा किया. जांच दल ने अपराध स्थल से बाल, कुछ हड्डियां और मृतक महिला का मोबाइल फोन बरामद किया.

आरोपी व्यक्ति और उसकी मां के खिलाफ मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (1) और 61 (2) के तरह एफआईआर दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें- महिला ने 4.5 किलोग्राम वजन वाली बच्ची को दिया जन्म, डॉक्टर और स्टॉफ हैरान

Last Updated : Jan 11, 2025, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.