ETV Bharat / state

पंजाब के गैंगस्टर ने हिमाचल के कारोबारी को बनाई थी मारने की योजना, अब गैंग के पीछे लग गई पुलिस - UNA POLICE FIR ON PUNJAB GANGSTER

ऊना के कारोबारी से फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ऊना के कारोबारी से फिरौती मांगने का मामला
ऊना के कारोबारी से फिरौती मांगने का मामला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 2:49 PM IST

ऊना: जिला में उद्योगपतियों, होटल मालिकों और कारोबारी से फिरौती मांगने की कुछ घटनाएं सामने आई थी. अब ऊना में कारोबारी से फिरौती मांगने और उसकी हत्या की प्लानिंग करने के मामले में पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की संजीदगी को देखते हुए गहराई से इसकी छानबीन कर रही है. ऊना पुलिस इस मामले में पंजाब पुलिस की मदद भी लेगी.

दरअसल पंजाब के एक गैंगस्टर रवि बलाचौरिया ने ऊना के कारोबारी से फिरौती मांगी थी. फिरौती न देने पर गैंग ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी थी. कारोबारी ने भी इसे हल्के में लिया. इसके बाद गैंग ने कारोबारी को मारने की योजना तैयार कर ली थी. हत्या के लिए एक पिस्तौल भी ऊना में छिपा दी गई थी, लेकिन इसी बीच पंजाब पुलिस ने जालंधर-पठानकोट रोड पर रायपुर रसूलपुर में होशियारपुर निवासी एक शूटर (मनी) को गिरफ्तार किया. इससे एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुए थे. पूछताछ में पंजाब पुलिस को मनी ने बताया कि वो गैंगस्टर रवि बलाचौरिया के साथ काम करता है. उसे ऊना के कारोबारी को मारने का काम सौंपा गया था.

ऊना के कारोबारी से फिरौती मांगने का मामला (ETV BHARAT)

पंजाब पुलिस की पूछताछ में खुलासा होने के बाद ऊना पुलिस ने रवि बलाचौरिया गैंग और उसकी गैंग के दो शूटर्स के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है. ऊना पुलिस ने पंजाब पुलिस की मदद से इस मामले का खुलासा करने की बात कही हैं. एसपी ऊना राकेश सिंह ने कहा कि, 'जिला के कारोबारी को मारने की योजना का खुलासा जालंधर पुलिस ने किया था. ऊना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. इन सभी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. पंजाब पुलिस के संपर्क में जिला पुलिस लगातार बनी हुई है, प्राथमिक रूप से ये पता लगाया जाएगा कि आखिर किस कारोबारी से फिरौती मांगी गई थी. फिरौती के अन्य मामलों की कड़ियों को भी पुलिस जांच के दौरान जोड़ने का प्रयास करेगी.

ये भी पढ़ें: शिमला में शख्स घर से चलाता था नशे का कारोबार, पुलिस ने बरामद किया चिट्टा, चरस और नकदी

ऊना: जिला में उद्योगपतियों, होटल मालिकों और कारोबारी से फिरौती मांगने की कुछ घटनाएं सामने आई थी. अब ऊना में कारोबारी से फिरौती मांगने और उसकी हत्या की प्लानिंग करने के मामले में पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की संजीदगी को देखते हुए गहराई से इसकी छानबीन कर रही है. ऊना पुलिस इस मामले में पंजाब पुलिस की मदद भी लेगी.

दरअसल पंजाब के एक गैंगस्टर रवि बलाचौरिया ने ऊना के कारोबारी से फिरौती मांगी थी. फिरौती न देने पर गैंग ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी थी. कारोबारी ने भी इसे हल्के में लिया. इसके बाद गैंग ने कारोबारी को मारने की योजना तैयार कर ली थी. हत्या के लिए एक पिस्तौल भी ऊना में छिपा दी गई थी, लेकिन इसी बीच पंजाब पुलिस ने जालंधर-पठानकोट रोड पर रायपुर रसूलपुर में होशियारपुर निवासी एक शूटर (मनी) को गिरफ्तार किया. इससे एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुए थे. पूछताछ में पंजाब पुलिस को मनी ने बताया कि वो गैंगस्टर रवि बलाचौरिया के साथ काम करता है. उसे ऊना के कारोबारी को मारने का काम सौंपा गया था.

ऊना के कारोबारी से फिरौती मांगने का मामला (ETV BHARAT)

पंजाब पुलिस की पूछताछ में खुलासा होने के बाद ऊना पुलिस ने रवि बलाचौरिया गैंग और उसकी गैंग के दो शूटर्स के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है. ऊना पुलिस ने पंजाब पुलिस की मदद से इस मामले का खुलासा करने की बात कही हैं. एसपी ऊना राकेश सिंह ने कहा कि, 'जिला के कारोबारी को मारने की योजना का खुलासा जालंधर पुलिस ने किया था. ऊना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. इन सभी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. पंजाब पुलिस के संपर्क में जिला पुलिस लगातार बनी हुई है, प्राथमिक रूप से ये पता लगाया जाएगा कि आखिर किस कारोबारी से फिरौती मांगी गई थी. फिरौती के अन्य मामलों की कड़ियों को भी पुलिस जांच के दौरान जोड़ने का प्रयास करेगी.

ये भी पढ़ें: शिमला में शख्स घर से चलाता था नशे का कारोबार, पुलिस ने बरामद किया चिट्टा, चरस और नकदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.