शिमला: पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है. ताजा मामला शिमला जिला के देवरी घाट से सामने आया है. यहां एक शख्स को पुलिस ने नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है.
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया "पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स देवरी घाट में अपने घर से नशा तस्करी करता है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने प्लान बनाकर आरोपी के घर में अचानक छापेमारी की."
छापेमारी के दौरान पुलिस को आरोपी के घर से 8.57 ग्राम चिट्टा, 19 ग्राम चरस और 75 हजार रुपये नकदी मिली. पुलिस ने बरामद रकम और नशे के सामान को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
आरोपी की पहचान 43 वर्षीय हरीश वर्मा के तौर पर हुई है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. बता दें कि बीते रोज शिमला के ठियोग से पुलिस ने नेपाल के एक शख्स से 440 ग्राम चरस बरामद की थी. पुलिस के एक्शन के बाद भी नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे.