कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में 20 जनवरी से शुरू होने वाले 14वें राष्ट्रीय स्तर के विंटर कार्निवल की तैयारियां अब जोरों पर हैं. उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 20 जनवरी को माता हिडिंबा की पूजा अर्चना कर विंटर कार्निवल का शुभारंभ करेंगे.
मनाली में डीसी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा "20 से 24 जनवरी तक मनाली में विंटर कार्निवल का आयोजन होगा. इसकी शुरुआत सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. वहीं, कार्निवल के समापन समारोह में मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ शिरकत करेंगे."
मनाली कार्निवल में ये रहेगा विशेष
कार्निवल में विंटर क्वीन, वाइस ऑफ कार्निवल जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. उपायुक्त ने कहा "मनाली कार्निवल को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विंटर क्वीन और वाइस ऑफ कार्निवाल प्रतियोगिता को रोचक बनाने के लिए जगह-जगह ऑडिशन करवाए जा रहे हैं. कार्निवल में महिलाओं की सहभागिता को बढ़ाया गया है."
कार्निवल को आकर्षक बनाने के लिए झांकियों, महानाटी, फैशन शो व रस्साकशी सहित अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. सांस्कृतिक संध्याओं को आकर्षक बनाने के लिए स्टार कलाकारों को आमंत्रित किया जा रहा है.पांच दिनों तक मनु रंगशाला सहित माल रोड में कार्निवल की रौनक रहेगी.
डीसी ने बताया प्रशासन व सरकार का प्रयास रहेगा कि कार्निवल में अधिक से अधिक पर्यटक आएं. दो जनवरी को नववर्ष की भीड़ अधिक रहती है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए व मनाली के सभी व्यावसायिक व सामाजिक संगठनों के सुझाव के बाद कार्निवल की तिथि में बदलाव किया गया था. एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने कहा "कार्निवाल के सफल आयोजन को लेकर हर संभव प्रयास किए जाएंगे."
ये भी पढ़ें: सीबीआई में डीआईजी के पद पर सेवाएं देगा हिमाचल का ये IPS, कुछ दिन पहले मिला है प्रमोशन का तोहफा