हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल कांग्रेस में संजय अवस्थी और चंद्रशेखर को मिली कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी - Himachal Congress Working President - HIMACHAL CONGRESS WORKING PRESIDENT

Himachal Congress Working President: हिमाचल कांग्रेस में अर्की के विधायक संजय अवस्थी और जिला मंडी के तहत धर्मपुर सीट से विधायक चंद्रशेखर को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस बारे में मंजूरी दे दी है.

Himachal Congress Working President Sanjay Awasthi and Chandrashekhar
Himachal Congress Working President Sanjay Awasthi and Chandrashekhar

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 7:37 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में हर पल सियासी समीकरण बदल रहे हैं. प्रदेश में जारी राजनीतिक उठापटक का दौर अभी भी जारी है. इसी बीच राज्य कांग्रेस को दो नए कार्यकारी अध्यक्ष मिल गए हैं. AICC के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अर्की के विधायक संजय अवस्थी और धर्मपुर से विधायक चंद्रशेखर को हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर मंजूरी दे दी है. ऐसे में अब पार्टी में कार्यकारी अध्यक्षों की संख्या चार हो गई है.

संजय अवस्थी और चंद्रशेखर बनें कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष

2022 में 2 कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्षों ने थामा भाजपा का दामन

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के बेहद करीबी माने जाने वाले संजय अवस्थी स्वास्थ्य विभाग के मुख्य संसदीय सचिव हैं. इसी तरह से जिला मंडी से चंद्रशेखर कांग्रेस पार्टी के एकमात्र विधायक हैं, जो धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. बता दें कि कांग्रेस ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हर्ष महाजन, राजेंद्र राणा, पवन काजल और विनय कुमार को प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था.

लोकसभा चुनाव और 6 सीटों पर विधानसभा चुनाव बड़ी चुनौती

जिसमें हर्ष महाजन और पवन काजल ने विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. इसी तरह राजेंद्र राणा राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के बाद बागी हो गए. यही नहीं विधानसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद राजेंद्र राणा भी अब भाजपा में शामिल हो गए हैं. ऐसे में सियासी संकट से जूझ रही हिमाचल कांग्रेस ने दो नए कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की है. जिनके सामने लोकसभा चुनाव और 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव एक बड़ी चुनौती है.

ये भी पढ़ें: बागियों की एंट्री और टिकट मिलने से भाजपा के भीतर बगावत, उपचुनाव में पार्टी की राह में रोड़ा बनेगी नाराजगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details