ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक शख्स की हुई मौत - ROAD ACCIDENT IN THEOG

ठियोग में एक सड़क हादसा पेश आया. यहां एक शख्स की मौत हो गई. डिटेल में पढ़ें खबर...

कार के खाई में गिरने से एक शख्स की मौत
कार के खाई में गिरने से एक शख्स की मौत (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 7:17 AM IST

शिमला: ठियोग कोर्ट कॉलोनी में मंगलवार रात को एक सड़क हादसा पेश आया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. ऑल्टो कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से ये हादसा हुआ. ऑल्टो कार का नंबर एचपी 09A 4808 बताया जा रहा.

स्थानीय लोगों ने जब गाड़ी गिरने की आवाज सुनी तो सभी मौके पर पहुंच गए. लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति को गाड़ी से बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी है.

मृतक की पहचान विनोद कुमार के तौर पर हुई है जिसकी उम्र 42 साल है और वह कोटखाई का रहने वाला था. डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया "सड़क हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है."

बता दें कि हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. आए दिन लोग सड़क हादसे में अपनी जान गंवा रहे हैं. वहीं, डीएसपी ने लोगों से सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने की अपील की है.

शिमला: ठियोग कोर्ट कॉलोनी में मंगलवार रात को एक सड़क हादसा पेश आया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. ऑल्टो कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से ये हादसा हुआ. ऑल्टो कार का नंबर एचपी 09A 4808 बताया जा रहा.

स्थानीय लोगों ने जब गाड़ी गिरने की आवाज सुनी तो सभी मौके पर पहुंच गए. लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति को गाड़ी से बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी है.

मृतक की पहचान विनोद कुमार के तौर पर हुई है जिसकी उम्र 42 साल है और वह कोटखाई का रहने वाला था. डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया "सड़क हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है."

बता दें कि हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. आए दिन लोग सड़क हादसे में अपनी जान गंवा रहे हैं. वहीं, डीएसपी ने लोगों से सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: HRTC ड्राइवर आत्महत्या मामला: आरएम धर्मपुर को पद से हटाया गया, डीएम दफ्तर में होगी तैनाती

ये भी पढ़ें: कसोल में होटल के कमरे में यवुती की संदेहास्पद मौत, पुलिस ने बरामद की स्कॉर्पियो गाड़ी, आरोपी फरार

ये भी पढ़ें: कुल्लू में ज्वेलर्स दिखा रहा था आभूषण, पलक झपकते ही महिलाओं ने उड़ा लिए 7 लाख के गहने, CCTV कैमरे में कैद हुई हरकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.