हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने पोस्ट कोड 1000 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के एक पद की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस एक पद के लिए आयोग को कुल 22243 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 3883 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. दस्तावेजों के मूल्यांकन के बाद इस पद के लिए अभ्यर्थी अजय कंवर का चयन हुआ है. यह पद हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में भरा जाएगा.
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने पोस्ट कोड जेओए आईटी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस एक पद के लिए अजय कंवर का सिलेक्शन हुआ है. राज्य चयन आयोग हमीरपुर सचिव विक्रम महाजन ने कहा, "पोस्ट कोड 1000 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर नतीजा देख सकते हैं. पोस्ट कोड 1000 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के एक पद की परीक्षा का नतीजा घोषित कर किया गया है. इस पद के लिए अभ्यर्थी अजय कंवर का चयन हुआ है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्ट कोड-1000 के 01 पद (जनरल) की भर्ती के लिए अंतिम परिणाम घोषित किया है, जो रजिस्ट्रार तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर से प्राप्त हुआ था. इसमें कुल 22243 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 10,386 आवेदनों को लिखित वस्तुनिष्ठ प्रकार की स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए अंतिम रूप से स्वीकार किया गया. इसकी लिखित स्क्रीनिंग परीक्षा 9 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी, जिसमें 3,883 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 6503 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: युवाओं के लिए अच्छी खबर, डेवलपमेंट मैनेजर और ग्रेजुएट सेल्स ट्रेनी के पदों पर होगी भर्ती, 16 जनवरी को इंटरव्यू