ETV Bharat / state

ऊना में नग्न हालत में मिला महिला का शव, नहीं हो पाई पहचान, जांच में जुटी पुलिस - UNA MURDER CASE

गगरेट उपमंडल में एक पुलिया के नीचे एक महिला का निर्वस्त्र हालत में शव मिला है. महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

UNA MURDER CASE
ऊना मर्डर केस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 7:25 AM IST

ऊना: जिला ऊना के गगरेट उपमंडल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव बरामद हुआ है. गगरेट उपमंडल के आशादेवी अंबोटा सड़क पर स्थित एक पुलिया के नीचे एक अज्ञात महिला का शव मिला है. शव निर्वस्त्र हालत में मिला है. वहीं, मृतका का चेहरा बुरी तरह से बिगड़ चुका था और शव पर कीड़े चल रहे थे. जिसके कारण मृतका की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस के मुताबिक मृतक महिला की उम्र 25 से 30 साल के बीच की लग रही है. गगरेट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज किया है.

स्थानीय लोगों को मिला पुलिया के नीचे शव

डीएसपी अंब डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि मंगलवार सुबह अंबोटा आशादेवी मार्ग के पास कुछ स्थानीय लोग जंगल में घास काटने के लिए गए. इस दौरान ग्रामीणों को तेज बदबू आई. जब लोगों ने आसपास देखना शुरू किया तो पुलिया के नीचे देखते ही उनके होश फाख्ता हो गए. पुलिया के नीचे एक महिला नग्न हालत में मृत पड़ी हुई थी. जिसके शव पर कीड़े चल रहे थे. ग्रामीणों ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस को दुष्कर्म का अंदेशा

वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने पाया कि एक महिला का नग्न अवस्था में क्षत-विक्षत शव पुलिया के नीचे पड़ा हुआ है. महिला का चेहरा इतनी बुरी तरह से बिगड़ चुका था कि उसके चेहरे पर भी कीड़े चल रहे थे. पुलिस ने अंदेशा जताया है कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसे मौत के घाट उतारा गया है. हालांकि मौत के असल कारणों का पता महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.

डीएसपी अंब डॉ. वसुधा सूद ने बताया, "महिला के शव मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और साक्ष्य इकट्ठे करने के लिए आरएफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. महिला की पहचान के लिए पुलिस ने स्थानीय स्तर पर लोगों से संपर्क किया, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला है. अब इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस से भी संपर्क किया जाएगा, ताकि किसी भी लापता महिला को लेकर कोई सूचना मिले तो उसे इस मामले से जोड़कर जांच की जा सके."

48 घंटे में दूसरी महिला की हत्या

ऊना जिले में पिछले 48 घंटे के दौरान दूसरी महिला के मर्डर का मामला सामने आया है. इससे पहले बंगाणा उपमंडल के अंदरोली में एक महिला को रात के वक्त घर में घुसकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया था. हालांकि उस मामले में भी पुलिस अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. जबकि दूसरे मामले में मृतक महिला की ही पहचान कर पाना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: नाबालिग के पेट में अचानक उठा दर्द, जांच करवाने पर निकली 9 माह की गर्भवती, 15 साल की छात्रा से दुष्कर्म

ये भी पढ़ें: मामूली विवाद के बीच पति-पत्नी ने लात घूसों से पीटा व्यक्ति, कई दिनों के उपचार के बाद तोड़ा दम

ऊना: जिला ऊना के गगरेट उपमंडल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव बरामद हुआ है. गगरेट उपमंडल के आशादेवी अंबोटा सड़क पर स्थित एक पुलिया के नीचे एक अज्ञात महिला का शव मिला है. शव निर्वस्त्र हालत में मिला है. वहीं, मृतका का चेहरा बुरी तरह से बिगड़ चुका था और शव पर कीड़े चल रहे थे. जिसके कारण मृतका की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस के मुताबिक मृतक महिला की उम्र 25 से 30 साल के बीच की लग रही है. गगरेट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज किया है.

स्थानीय लोगों को मिला पुलिया के नीचे शव

डीएसपी अंब डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि मंगलवार सुबह अंबोटा आशादेवी मार्ग के पास कुछ स्थानीय लोग जंगल में घास काटने के लिए गए. इस दौरान ग्रामीणों को तेज बदबू आई. जब लोगों ने आसपास देखना शुरू किया तो पुलिया के नीचे देखते ही उनके होश फाख्ता हो गए. पुलिया के नीचे एक महिला नग्न हालत में मृत पड़ी हुई थी. जिसके शव पर कीड़े चल रहे थे. ग्रामीणों ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस को दुष्कर्म का अंदेशा

वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने पाया कि एक महिला का नग्न अवस्था में क्षत-विक्षत शव पुलिया के नीचे पड़ा हुआ है. महिला का चेहरा इतनी बुरी तरह से बिगड़ चुका था कि उसके चेहरे पर भी कीड़े चल रहे थे. पुलिस ने अंदेशा जताया है कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसे मौत के घाट उतारा गया है. हालांकि मौत के असल कारणों का पता महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.

डीएसपी अंब डॉ. वसुधा सूद ने बताया, "महिला के शव मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और साक्ष्य इकट्ठे करने के लिए आरएफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. महिला की पहचान के लिए पुलिस ने स्थानीय स्तर पर लोगों से संपर्क किया, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला है. अब इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस से भी संपर्क किया जाएगा, ताकि किसी भी लापता महिला को लेकर कोई सूचना मिले तो उसे इस मामले से जोड़कर जांच की जा सके."

48 घंटे में दूसरी महिला की हत्या

ऊना जिले में पिछले 48 घंटे के दौरान दूसरी महिला के मर्डर का मामला सामने आया है. इससे पहले बंगाणा उपमंडल के अंदरोली में एक महिला को रात के वक्त घर में घुसकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया था. हालांकि उस मामले में भी पुलिस अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. जबकि दूसरे मामले में मृतक महिला की ही पहचान कर पाना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: नाबालिग के पेट में अचानक उठा दर्द, जांच करवाने पर निकली 9 माह की गर्भवती, 15 साल की छात्रा से दुष्कर्म

ये भी पढ़ें: मामूली विवाद के बीच पति-पत्नी ने लात घूसों से पीटा व्यक्ति, कई दिनों के उपचार के बाद तोड़ा दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.