ETV Bharat / bharat

उत्तर भारत में घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाई लगाम, देरी से चल रही 26 रेलगाड़ियां - TRAINS RUNNING LATE

घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है. इससे ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित होती है.

trains running late
कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 15, 2025, 9:50 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर भारत में घने कोहरे का असर सबसे अधिक ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है. लंबी दूरी की दर्नजों ट्रेनें घंटो देरी से चल रही है. इससे यात्री कोहरे और ठड के डबल अटैक से जूझ रहे हैं. आईएमडी ने सुबह के समय अधिकांश स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया है. भारतीय रेलवे द्वारा बुधवार को दी गई सूचना के अनुसार कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण कुल 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. पिछले कई दिनों से खराब मौसम और मुख्य रूप से घने कोहरे के कारण रेल परिचालन प्रभावित हो रहा है.

घने कोहरे के चलते ट्रेनों का लेट होना कोई नई बात नई है. कई ट्रेनें अपने तय समय से काफी देरी से चल रही हैं. मुख्य देरी में बिहार एस क्रांति (12565) 285 मिनट, श्री राम शक्ति एक्सप्रेस (12561) 290 मिनट, गोरखधाम एक्सप्रेस (12555) 255 मिनट और नई दिल्ली हमसफर (12275) 195 मिनट शामिल हैं. अन्य उल्लेखनीय देरी में महाबोधि एक्सप्रेस (12397) 160 मिनट, अयोध्या एक्सप्रेस (14205) 189 मिनट और एलकेओ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस (14209) 370 मिनट शामिल हैं. राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का प्रकोप जारी है. कोहरे के कारण आईजीआई एयरपोर्ट पर कई उड़ानें देरी से चल रही हैं.

देरी चे चलने वाली ट्रेनें

ट्रेन नंबर 12565 बिहार संपर्क क्रांति

ट्रेन संख्या 12451 श्रम शक्ति एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12275 नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12553 वैशाली एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 14013 एसएलएन एएनवीटी एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 14205 अयोध्या एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12229 लखनऊ मेल

ट्रेन संख्या 14207 पद्मावत एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12429 एलकेओ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12475 हापा एसवीडीके एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 12919 मालवा एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12217 केसीवीएल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 22181 जेबीपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12405 गोंडवाना एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12964 मेवाड़ एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12263 एनजेडएम दुरंतो एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 22455 एसएनएसआई कालका एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12447 यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 22543 बीडीटीएस एलकेयू एसएफ एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12723 तेलंगाना एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12155 आरकेएमपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12649 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 05578 एएनवीटी एसएचसी जीआर स्पेशल

ट्रेन संख्या 14030 एमयूटी एसजीएनआर एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12011 कालका शताब्दी

ट्रेन संख्या 22868 दुर्ग हमसफर

ट्रेन संख्या 20452 नई दिल्ली एसजीएसी

ये भी पढ़ें- उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का दौर जारी, इन जगहों पर बारिश के आसार - WEATHER PREDICTS

नई दिल्ली: उत्तर भारत में घने कोहरे का असर सबसे अधिक ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है. लंबी दूरी की दर्नजों ट्रेनें घंटो देरी से चल रही है. इससे यात्री कोहरे और ठड के डबल अटैक से जूझ रहे हैं. आईएमडी ने सुबह के समय अधिकांश स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया है. भारतीय रेलवे द्वारा बुधवार को दी गई सूचना के अनुसार कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण कुल 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. पिछले कई दिनों से खराब मौसम और मुख्य रूप से घने कोहरे के कारण रेल परिचालन प्रभावित हो रहा है.

घने कोहरे के चलते ट्रेनों का लेट होना कोई नई बात नई है. कई ट्रेनें अपने तय समय से काफी देरी से चल रही हैं. मुख्य देरी में बिहार एस क्रांति (12565) 285 मिनट, श्री राम शक्ति एक्सप्रेस (12561) 290 मिनट, गोरखधाम एक्सप्रेस (12555) 255 मिनट और नई दिल्ली हमसफर (12275) 195 मिनट शामिल हैं. अन्य उल्लेखनीय देरी में महाबोधि एक्सप्रेस (12397) 160 मिनट, अयोध्या एक्सप्रेस (14205) 189 मिनट और एलकेओ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस (14209) 370 मिनट शामिल हैं. राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का प्रकोप जारी है. कोहरे के कारण आईजीआई एयरपोर्ट पर कई उड़ानें देरी से चल रही हैं.

देरी चे चलने वाली ट्रेनें

ट्रेन नंबर 12565 बिहार संपर्क क्रांति

ट्रेन संख्या 12451 श्रम शक्ति एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12275 नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12553 वैशाली एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 14013 एसएलएन एएनवीटी एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 14205 अयोध्या एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12229 लखनऊ मेल

ट्रेन संख्या 14207 पद्मावत एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12429 एलकेओ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12475 हापा एसवीडीके एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 12919 मालवा एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12217 केसीवीएल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 22181 जेबीपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12405 गोंडवाना एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12964 मेवाड़ एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12263 एनजेडएम दुरंतो एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 22455 एसएनएसआई कालका एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12447 यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 22543 बीडीटीएस एलकेयू एसएफ एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12723 तेलंगाना एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12155 आरकेएमपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12649 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 05578 एएनवीटी एसएचसी जीआर स्पेशल

ट्रेन संख्या 14030 एमयूटी एसजीएनआर एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12011 कालका शताब्दी

ट्रेन संख्या 22868 दुर्ग हमसफर

ट्रेन संख्या 20452 नई दिल्ली एसजीएसी

ये भी पढ़ें- उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का दौर जारी, इन जगहों पर बारिश के आसार - WEATHER PREDICTS
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.