जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू जिले के बिश्नाह इलाके में 17 वर्षीय किशोर अजय कुमार की हत्या का मामला सुलझा लिया है. पुलिस ने कथित तौर पर अपराध में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि 13 जनवरी को बिश्नाह थाने को सूचना मिली कि भट्यारी को मुख्य शहर बिश्नाह से जोड़ने वाली सड़क पर नाबालिग लड़के का शव पड़ा है, जिस पर धारदार हथियार के निशान हैं.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लड़के की पहचान अजय कुमार (17) पुत्र रोमेश लाल निवासी भट्यारी के रूप में हुई थी, जो एक मिनीबस पर कंडक्टर के रूप में काम करता था. बिश्नाह पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की और गहन जांच शुरू की गई.
एसडीपीओ आरएस पुरा और एसपी मुख्यालय जम्मू की कड़ी निगरानी में बिश्नाह थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर सुशील चौधरी के नेतृत्व में विशेष जांच दल ने आरोपियों का पता लगाने का कार्य शुरू किया.
प्रवक्ता ने कहा कि टीम के लगातार प्रयासों से कुछ संदिग्धों की पहचान की गई और पुलिस टीम ने अपराधियों को पकड़ने के लिए जम्मू और आस-पास के जिलों में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे. इस दौरान अनमोल शर्मा (24), निखिल शर्मा (29) और निशांत चौधरी (23) को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. तीनों आरोपी सांबा जिले के रहने वाले हैं.
उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध कबूल करते हुए खुलासा किया कि व्यक्तिगत रंजिश के चलते अजय कुमार की हत्या की गई थी. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि निखिल शर्मा ने धारदार हथियार से पीड़ित पर जानलेवा हमला किया, जबकि अनमोल शर्मा और निशांत चौधरी ने अपराध में उसका साथ दिया. आरोपी अनमोल शर्मा ने दूसरे पक्ष के बीच हुए विवाद को लेकर निजी दुश्मनी का बदला लेने के लिए अजय की हत्या की साजिश रची थी.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद कर लिया है.
यह भी पढ़ें- ACB अधिकारी के घर में लगी आग, DSP हुए घायल, इलाज जारी