मंडी: जिला मंडी के धर्मपुर डिपो में तैनात एचआरटीसी ड्राइवर आत्महत्या मामले में आरएम धर्मपुर पर गाज गिरी है. एमडी एचआरटीसी ने आरएम विनोद कुमार को पद से हटाकर डीएम मुख्यालय मंडी में तैनात किया है. इनके स्थान पर आगामी आदेशों तक आरएम सरकाघाट मेहर चंद को धर्मपुर डिपो का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
इससे पूर्व एचआरटीसी मंडी डीएम विनोद ठाकुर ने प्रेस नोट जारी कर ड्राइवर संजय कुमार आत्महत्या मामले में आरएम धर्मपुर विनोद कुमार पर लगे गए सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया था. वहीं, शाम होते-होते हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने विभागीय जांच के लिए आरएम धर्मपुर को उनके पद से हटा दिया है. इन आदेशों की एक-एक कॉपी डीएम मंडी, आरएम सरकाघाट और आरएम धर्मपुर को भेजी गई है.
गौरतलब है कि धर्मपुर डिप्पो में तैनात एचआरटीसी ड्राइवर संजय कुमार की मौत के बाद बीते दिन सोशल मीडिया पर उसकी एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें संजय ने आरएम धर्मपुर पर उसे प्रताड़ित करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों को आरएम धर्मपुर सहित डीएम मंडी पहले ही नकार चुके है. वहीं, डीएम की ओर से यह भी साफ किया गया था मृतक ड्राइवर का प्रबंधन की ओर से किसी भी तरह का वेतन नहीं रोका गया था.
बता दें कि संजय कुमार बीते 8 जनवरी से छुट्टी पर था और छुट्टी पर जाने के लिए उन्होंने घरेलू हिंसा को कारण बताया था. मामले में डीएम विनोद ठाकुर ने कहा कि आएम धर्मपुर को आगामी आदेशों तक पद से हटाने और उनके दफ्तर में ही तैनात रहने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: HRTC के ड्राइवर ने किया आत्महत्या, आरएम पर लगा प्रताड़ित करने का आरोप, जांच शुरू