शिमला: हिमाचल में कई सालों तक बिजली बोर्ड में सेवाएं देने के बाद रिटायर हो चुके हजारों कर्मचारियों को मकर संक्रांति के दिन लक्ष्मी सुख प्राप्त हुआ. हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में लंबे समय तक सेवाएं देने के बाद कई सालों पहले रिटायर हो चुके 75 साल से अधिक आयु के 3 हजार के करीब पेंशनर्स को संशोधित वेतनमान का बकाया एरियर खाते में पड़ गया है.
बिजली बोर्ड प्रबंधन ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बकाया एरियर के भुगतान करने को 44 करोड़ रुपये की राशि जारी की है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुछ महीने पहले ही 75 साल से अधिक की आयु वर्ग के रिटायर कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान का बकाया एरियर के भुगतान का ऐलान किया था.
ऐसे में सीएम सुक्खू की घोषणा के बाद अब बिजली बोर्ड प्रबंधन ने जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान के बकाया एरियर की 77.5 फीसदी राशि को पेंशनर्स के बैंक खातों में जमा करवा कर मकर संक्रांति के दिन सुख का तोहफा दिया है.
9 साल बाद हुआ संशोधित एरियर का भुगतान
हिमाचल में बिजली बोर्ड से रिटायर हो चुके कर्मचारियों को 9 साल बाद जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान के एरियर का पैसा मिला है. ऐसे में 77.5 फीसदी राशि के भुगतान होने से करीब 3 हजार कर्मचारियों के खाते में हजारों रुपये पड़े हैं जिससे रिटायर कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है.
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के अध्यक्ष संजय गुप्ता के मुताबिक सरकार के निर्देशानुसार 75 साल के अधिक के आयु वाले रिटायर कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान का बकाया एरियर जारी किया गया है. पेंशनर्स को ये लाभ 1 जनवरी 2016 से दिया गया है. उन्होंने कहा कि संशोधित वेतनमान के एरियर का 77.5 फीसदी पैसा बकाया था. इससे पहले सरकार के निर्देशों पर 9 करोड़ रुपये पहले ही जारी किया जा चुका था.
ये भी पढ़ें: मनाली के नौ गांवों में 42 दिन तक नहीं बजेगी फोन की घंटी, टीवी रेडियो भी रहेगा बंद