शिमला: हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक 25 अगस्त को होगी. प्रदेश सचिवालय में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. इससे पहले 8 अगस्त को मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों में सैकड़ों पदों को भरने का निर्णय लिया गया था. अब 17 दिन बाद फिर से मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है. इसमें भी कई मसलों पर चर्चा हो सकती है.
खुल सकता है नौकरियों का पिटारा
हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है. विभिन्न विभागों में कर्मचारियों और अधिकारियों के पद रिक्त चल रहे हैं. कर्मचारी संघ भी लगातार खाली पदों को भरने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में मंत्रिमंडल की बैठक में रोजगार उपलब्ध कराने के फैसलों पर युवाओं की नजर रहती है. ऐसे में 25 अगस्त को मंत्रिमंडल की बैठक में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने और नई पदों को सृजित करने पर मुहर लग सकती है.
कर्मचारियों के पेंडिंग डीए-एरियर का मुद्दा
वहीं, 15 अगस्त को कर्मचारियों को डीए की किस्त जारी न होने से कर्मचारी नाराज चल रहे हैं. कर्मचारी डीए और एरियर जारी करने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर 21 अगस्त को कर्मचारियों और अधिकारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए डीए और एरियर जारी करने का अल्टीमेटम दिया है. ऐसे में कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों को डीए और एरियर जारी करने पर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा प्रदेश की वित्तीय स्थिति को लेकर भी चर्चा हो सकती है और अन्य कई विभागों से जुड़े एजेंडे कैबिनेट में रखे जाएंगे.