ETV Bharat / state

पर्यटकों के लिए HPTDC लेकर आया बंपर ऑफर, होटल बुकिंग पर 15 अप्रैल तक मिलेगी 40 फीसदी तक की छूट - HIMACHAL PRADESH TOURISM

एचपीडीसी होटलों की बुकिंग पर पर्यटकों को हैवी डिस्काउंट मिल रहा है. 15 अप्रैल तक होटलों की बुकिंग पर 40 फीसदी तक की छूट मिलेगी.

एचपीटीडीसी होटल्स बुकिंग पर छूट
एचपीटीडीसी होटल्स बुकिंग पर छूट (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 23 hours ago

शिमला: हिमाचल प्रदेश आने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर है. विंटर सीजन में हिमाचल का रुख करने वाले सैलानियों को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) शानदार ऑफर दे रहा है. 15 अप्रैल तक देवभूमि आने वाले टूरिस्टों को एचपीटीडीसी की होटलों में 40 फीसदी तक की छूट मिलेगी. ऐसे में आप भी अपने परिवार या दोस्तों के साथ हिमाचल आने का प्लान बना सकते हैं.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में दिसंबर महीने में हुई बर्फबारी के बाद क्रिसमस और नए साल के मौके पर पिछली साल तुलना में तीन फीसदी ज्यादा पर्यटक पहुंचे हैं. लेकिन नए साल के बाद अब पर्यटकों की संख्या में कमी आनी शुरू हो गई है, ऐसे में पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन विकास निगम ने अपने होटलों में 40 फीसदी तक छूट देने की घोषणा की है.

यह छूट 15 अप्रैल तक जारी रहेगी. ऐसे में विंटर सीजन में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए हिमाचल आने वाले पर्यटक इस छूट का लाभ उठा सकते हैं. पर्यटन निगम के प्रदेश में 56 होटल हैं, इनमें से 50 होटल में यह छूट देने का फैसला लिया गया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को पर्यटन निगम के होटल की ओर आकर्षित किया जा सके.

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने कहा, "इस बार पिछली तुलना में दिसंबर में हुई बर्फबारी से पर्यटकों की आमद बढ़ी है. दिसंबर में बर्फबारी को देखने के लिए काफी पर्यटक हिमाचल आए, जिससे ऑक्यूपेंसी 3 फीसदी बढ़ी हैं. ऐसे में टूरिस्टों को आकर्षित करने के लिए समय-समय पर ऐसे ऑफर दिए जाते हैं. पर्यटन विकास निगम के होटल में 20 से 40 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में पर्यटक डिस्काउंट का फायदा उठाकर अपने परिवार के साथ हिमाचल में सुनहरे पल बीता सकते हैं".

ये भी पढ़ें: शिमला कार्निवल में किंब चाट की धूम, खाने के बाद भूल नहीं पाएंगे स्वाद, हेल्थ बेनिफिट से भी है भरपूर

ये भी पढ़ें: लाहौल के सीसू में डेढ़ माह तक नहीं होगी सैलानियों की एंट्री, इस वजह से बंद रहेगी पर्यटन गतिविधियां

शिमला: हिमाचल प्रदेश आने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर है. विंटर सीजन में हिमाचल का रुख करने वाले सैलानियों को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) शानदार ऑफर दे रहा है. 15 अप्रैल तक देवभूमि आने वाले टूरिस्टों को एचपीटीडीसी की होटलों में 40 फीसदी तक की छूट मिलेगी. ऐसे में आप भी अपने परिवार या दोस्तों के साथ हिमाचल आने का प्लान बना सकते हैं.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में दिसंबर महीने में हुई बर्फबारी के बाद क्रिसमस और नए साल के मौके पर पिछली साल तुलना में तीन फीसदी ज्यादा पर्यटक पहुंचे हैं. लेकिन नए साल के बाद अब पर्यटकों की संख्या में कमी आनी शुरू हो गई है, ऐसे में पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन विकास निगम ने अपने होटलों में 40 फीसदी तक छूट देने की घोषणा की है.

यह छूट 15 अप्रैल तक जारी रहेगी. ऐसे में विंटर सीजन में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए हिमाचल आने वाले पर्यटक इस छूट का लाभ उठा सकते हैं. पर्यटन निगम के प्रदेश में 56 होटल हैं, इनमें से 50 होटल में यह छूट देने का फैसला लिया गया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को पर्यटन निगम के होटल की ओर आकर्षित किया जा सके.

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने कहा, "इस बार पिछली तुलना में दिसंबर में हुई बर्फबारी से पर्यटकों की आमद बढ़ी है. दिसंबर में बर्फबारी को देखने के लिए काफी पर्यटक हिमाचल आए, जिससे ऑक्यूपेंसी 3 फीसदी बढ़ी हैं. ऐसे में टूरिस्टों को आकर्षित करने के लिए समय-समय पर ऐसे ऑफर दिए जाते हैं. पर्यटन विकास निगम के होटल में 20 से 40 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में पर्यटक डिस्काउंट का फायदा उठाकर अपने परिवार के साथ हिमाचल में सुनहरे पल बीता सकते हैं".

ये भी पढ़ें: शिमला कार्निवल में किंब चाट की धूम, खाने के बाद भूल नहीं पाएंगे स्वाद, हेल्थ बेनिफिट से भी है भरपूर

ये भी पढ़ें: लाहौल के सीसू में डेढ़ माह तक नहीं होगी सैलानियों की एंट्री, इस वजह से बंद रहेगी पर्यटन गतिविधियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.