ETV Bharat / state

हिमाचल में अगले चार दिनों तक मौसम रहेगा साफ, 11 जनवरी से फिर से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ - HIMACHAL WEATHER UPDATE

मौसम विभाग ने हिमाचल में अगले चार दिनों तक मौसम साफ रहेगा का पूर्वानुमान लगाया है. वहीं, 11 जनवरी से बारिश और बर्फबारी शुरू होगी.

हिमाचल वेदर
हिमाचल वेदर (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 23 hours ago

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, मध्यवर्ती और मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की गई. जिससे अधिकतम एवं न्यूनतम तापमानों में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 4 दिनों तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना रहेगा. साथ ही तापमान में भी उछाल आएगा.

मैदानी क्षेत्रों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने सर्द हवाओं का अलर्ट भी जारी किया है. प्रदेश में 11 जनवरी से प्रवेश कर रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर 13 जनवरी तक देखने को मिलेगा. बीते 24 घंटे के दौरान ऊना में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. ऊना में 23.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. राजधानी शिमला में सोमवार को हुई बारिश के बाद तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, आज मंगलवार को दिन भर धूप खिली रही, जिससे तापमान में वृद्धि दर्ज की गई.

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने कहा, "बीते 24 घंटे के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई. वहीं, मध्यवर्ती एवं मैदानी क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई. आने 10 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति और किन्नौर में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. 11 जनवरी से एक बार फिर से पश्चिम विक्षोभ हिमाचल प्रदेश में सक्रिय होगा, जिसका असर ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित मध्यवर्ती व मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिलेगा. मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है".

हिमाचल में अगले चार दिनों तक मौसम रहेगा साफ
हिमाचल में अगले चार दिनों तक मौसम रहेगा साफ (FILE)

उन्होंने कहा कि 11 जनवरी दोपहर बाद से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. जिसका असर प्रदेश में 13 जनवरी तक बना रहेगा. वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट की गई है. बीते 24 घंटों में शिमला में 4.2 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट आई है. प्रदेश में आगामी दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. जिसके चलते मैदानी में शीतलहर चलेगी. ऊना, बिलासपुर, मंडी और हमीरपुर में ठंडी हवाएं चलेंगी. जिसको लेकर येलो अलर्ट किया जारी गया है.

ये भी पढ़ें: लाहौल के सीसू में डेढ़ माह तक नहीं होगी सैलानियों की एंट्री, इस वजह से बंद रहेगी पर्यटन गतिविधियां

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, मध्यवर्ती और मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की गई. जिससे अधिकतम एवं न्यूनतम तापमानों में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 4 दिनों तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना रहेगा. साथ ही तापमान में भी उछाल आएगा.

मैदानी क्षेत्रों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने सर्द हवाओं का अलर्ट भी जारी किया है. प्रदेश में 11 जनवरी से प्रवेश कर रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर 13 जनवरी तक देखने को मिलेगा. बीते 24 घंटे के दौरान ऊना में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. ऊना में 23.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. राजधानी शिमला में सोमवार को हुई बारिश के बाद तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, आज मंगलवार को दिन भर धूप खिली रही, जिससे तापमान में वृद्धि दर्ज की गई.

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने कहा, "बीते 24 घंटे के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई. वहीं, मध्यवर्ती एवं मैदानी क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई. आने 10 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति और किन्नौर में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. 11 जनवरी से एक बार फिर से पश्चिम विक्षोभ हिमाचल प्रदेश में सक्रिय होगा, जिसका असर ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित मध्यवर्ती व मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिलेगा. मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है".

हिमाचल में अगले चार दिनों तक मौसम रहेगा साफ
हिमाचल में अगले चार दिनों तक मौसम रहेगा साफ (FILE)

उन्होंने कहा कि 11 जनवरी दोपहर बाद से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. जिसका असर प्रदेश में 13 जनवरी तक बना रहेगा. वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट की गई है. बीते 24 घंटों में शिमला में 4.2 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट आई है. प्रदेश में आगामी दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. जिसके चलते मैदानी में शीतलहर चलेगी. ऊना, बिलासपुर, मंडी और हमीरपुर में ठंडी हवाएं चलेंगी. जिसको लेकर येलो अलर्ट किया जारी गया है.

ये भी पढ़ें: लाहौल के सीसू में डेढ़ माह तक नहीं होगी सैलानियों की एंट्री, इस वजह से बंद रहेगी पर्यटन गतिविधियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.