इस्लामाबाद : पाकिस्तान में 2025 का पोलियो का पहला केस सामने आया है. इस बारे में बुधवार को जानकारी दी गई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले के एक बच्चे में पोलियो वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. बच्चे की उम्र 13 महीने की बताई गई है.
इस बारे में न्यूज पेपर एक्सप्रेस ट्रिब्यून की न्यूज में नेशनल रेफरेंस लैब के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि पीड़ित बच्ची में 25 नवंबर को पहली बार पोलियो के लक्षण दिखे थे. बच्ची में वाइल्ड पोलियो वायरस टाइप वन संक्रमण की पुष्टि हुई है.
बता दें कि पाकिस्तान में 2024 में पोलियो के 68 मामले सामने आए थे. इनमें खैबर पख्तूख्वा में अकेले 21 मामले थे. इसके अलावा बलूचिस्तान में 27 के अलावा सिंध में 19 मामले आए थे. वहीं पंजाब और इस्लामाबाद में पोलियो का एक-एक केस मिला था.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में पोलियो के मामले आने के बाद वहां पर अभियान चलाने के बाद भी मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में 2024 में पांच साल से कम आयु के बच्चों को उन्ही के घर पर पोलियो के फ्री टीके मुहैया कराने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया गयाा था.
ये भी पढ़ें- मरियम नवाज ने UAE के राष्ट्रपति से यूं मिलाया हाथ, मच गया बवाल, फतवा जारी करने की अपील