ETV Bharat / bharat

'जो भी गांधी परिवार छोड़कर गए, उन्हें अब कोई सहानुभूति नहीं मिलती', हिमंत बिस्वा का कांग्रेस पर तंज - ASSAM CM TARGETS CONGRESS

ईटीवी भारत से बात करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जो भी गांधी परिवार से बाहर हैं, उन्हें कांग्रेस से अब कोई सहानुभूति नहीं मिलती. ईटीवी भारत संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट...

HIMANTA
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल) (AFP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 23 hours ago

Updated : 22 hours ago

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए कांग्रेस की तरफ से केंद्र सरकार से जमीन आवंटित करने की मांग करने के कुछ दिनों बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि, जो भी गांधी परिवार छोड़कर गए, उन्हें अब कोई सहानुभूति नहीं मिलती.

डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसी जगह पर किया जाए, जहां उनका स्मारक बनाया जा सके. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाद में कहा कि सरकार स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी.

सरमा ने नई दिल्ली में ईटीवी भारत से कहा, "डॉ मनमोहन सिंह,नरसिम्हा राव, जो भी गांधी परिवार से बाहर हैं, उन्हें कोई सहानुभूति नहीं मिलती है." सरमा ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें (राहुल गांधी) कुछ भी नहीं पता है. वह जो कुछ भी करते हैं, वह केवल प्रचार के लिए करते हैं.

सरमा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि, "डॉ मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के अगले दिन राहुल गांधी वियतनाम चले गए. हालांकि कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि राहुल वियतनाम के आर्थिक मॉडल और सामाजिक व्यवस्था का अध्ययन करने के लिए वियतनाम गए थे, लेकिन सच्चाई यह है कि वह (राहुल) वहां नया साल मनाने वियतनाम गए थे." उन्होंने कहा कि, जहां तक गांधी परिवार के किसी भी सदस्य के प्रभावित होने की बात है, तो वे नया साल मनाते रहेंगे."

25 और 26 फरवरी को गुवाहाटी में होने वाले एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन के बारे में पूछे जाने पर सरमा ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि, असम सभी क्षेत्रों में विकास कर रहा है. सीएम ने कहा, "राज्य में निवेश करने और इसकी संभावनाओं का पता लगाने का यह सही समय है."

गौरतलब है कि, असम सरकार अगले महीने गुवाहाटी में निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन कर रही है, जिसका उद्देश्य राज्य में उद्योग और निवेश को आकर्षित करना है.

ये भी पढ़ें: असम ने इन क्षेत्रों में संयुक्त निवेश के लिए 31 देशों को आमंत्रित किया,क्या बोले CM हिमंता बिस्वा

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए कांग्रेस की तरफ से केंद्र सरकार से जमीन आवंटित करने की मांग करने के कुछ दिनों बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि, जो भी गांधी परिवार छोड़कर गए, उन्हें अब कोई सहानुभूति नहीं मिलती.

डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसी जगह पर किया जाए, जहां उनका स्मारक बनाया जा सके. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाद में कहा कि सरकार स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी.

सरमा ने नई दिल्ली में ईटीवी भारत से कहा, "डॉ मनमोहन सिंह,नरसिम्हा राव, जो भी गांधी परिवार से बाहर हैं, उन्हें कोई सहानुभूति नहीं मिलती है." सरमा ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें (राहुल गांधी) कुछ भी नहीं पता है. वह जो कुछ भी करते हैं, वह केवल प्रचार के लिए करते हैं.

सरमा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि, "डॉ मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के अगले दिन राहुल गांधी वियतनाम चले गए. हालांकि कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि राहुल वियतनाम के आर्थिक मॉडल और सामाजिक व्यवस्था का अध्ययन करने के लिए वियतनाम गए थे, लेकिन सच्चाई यह है कि वह (राहुल) वहां नया साल मनाने वियतनाम गए थे." उन्होंने कहा कि, जहां तक गांधी परिवार के किसी भी सदस्य के प्रभावित होने की बात है, तो वे नया साल मनाते रहेंगे."

25 और 26 फरवरी को गुवाहाटी में होने वाले एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन के बारे में पूछे जाने पर सरमा ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि, असम सभी क्षेत्रों में विकास कर रहा है. सीएम ने कहा, "राज्य में निवेश करने और इसकी संभावनाओं का पता लगाने का यह सही समय है."

गौरतलब है कि, असम सरकार अगले महीने गुवाहाटी में निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन कर रही है, जिसका उद्देश्य राज्य में उद्योग और निवेश को आकर्षित करना है.

ये भी पढ़ें: असम ने इन क्षेत्रों में संयुक्त निवेश के लिए 31 देशों को आमंत्रित किया,क्या बोले CM हिमंता बिस्वा

Last Updated : 22 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.