बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हिजाब हटाने को लेकर शिक्षिका से हाथापाई, छात्रा ने टीचर से मांगी माफी - Hijab controversy in Bhagalpur

Hijab Controversy In Bhagalpur:भागलपुर के सबौर महाविद्यालय में सोमवार को एक छात्रा काफी आक्रोशित हो गई. जिसके कारण कॉलेज परिसर में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. शिक्षिका द्वारा हिजाब उतारने की बात कहे जानें पर छात्रा उग्र हो गई और वह शिक्षिका के साथ हाथापाई पर उतर आई. हालांकि बाद में थानाध्यक्ष ने किसी तरह मामले को शांत कराया.

सबौर महाविद्यालय सबौर
सबौर महाविद्यालय सबौर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 9:10 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर एक कॉलेज में छात्रा और शिक्षिका के बीचहिजाब को लेकर विवादहो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. इससे कॉलेज परिसर का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. आनन फानन में फिर शिक्षिका छात्रा को लेकर थाना पहुंच गई. फिर थानाध्यक्ष ने किसी तरह मामले को शांत कराया. मामला सबौर महाविद्यालय सबौर का है.

भागलपुर में हिजाब विवाद:मामले को लेकर शिक्षिका ने बताया कि वह सबौर कॉलेज में अर्थशास्त्र की फैकल्टी तौर पर कार्यरत हैं और स्टाफ रूम में जब वह बैठी थी. तभी एक छात्रा आई और उसने क्लास में शिक्षक के अनुपस्थिति की बात कही. जिसपर शिक्षिका ने उक्त छात्रा को चेहरे से नकाब हटाने को कहा. इतने में छात्रा ने कहा की यह उनके धर्म के विरुद्ध है और अक्रोशित हो गई. वहीं शिक्षिका ने छात्रा के इस रवैए को देख उसे स्टाफ रूम से चले जाने को कहा. जिसपर छात्रा ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी.

शिक्षिका से हाथापाई:इस दौरान कॉलेज के सभी विद्यार्थी एकत्रित हो गए. जिस कारण कॉलेज परिसर के भीतर गहमागहमी बढ़ गई. शिक्षिका और छात्रा थाने पहुंच गई. उन्होंने घटना की जानकारी सबौर थाना प्रभारी विवेक जायसवाल के समक्ष साझा किया. थाना प्रभारी ने शिक्षिका और छात्रा को समझा बूझकर मामला शांत कराया. दोनों से पीआर बॉन्ड भरवाकर उन्हें वापस भेज दिया. जबकि प्रभारी प्राचार्य ने भी इस घटना की निंदा की है.

छात्रा ने टीचर से मांगी माफी: वहीं उक्त छात्रा ने अपनी गलती का पश्चाताप करते हुए शिक्षिका से हाथ जोड़कर माफी मांगी और वादा किया कि वह इस तरह की भूल दोबारा नहीं करेगी. शिक्षिका ने भी छात्रा के भविष्य को देखते हुए उसकी भूल को माफ कर दिया. बता दे कि छात्रा स्नातक फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रही है.

"शिक्षिका और छात्रा को समझा-बूझकर मामला शांत कराया दिया गया है. दोनों से पीआर बॉन्ड भरवाकर उन्हें भेज दिया. छात्रा ने अपनी गलती का पश्चाताप करते हुए शिक्षिका से हाथ जोड़कर माफी मांगी ली है."-विवेक जायसवाल, सबौर थाना प्रभारी

पढ़े-Lathi Charge In Patna: RJD ऑफिस के बाहर आंगनबाड़ी सेविकाओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, खदेड़ने के लिए वाटर कैनन की बौछार

ABOUT THE AUTHOR

...view details