लखनऊ: बसपा के पूर्व सांसद अतुल राय को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से झटका लगा है. रेप पीड़िता के सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्महत्या करने के लिए उकसाने के मुकदमे के मामले में अतुल राय की कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है. अतुल राय ने कोर्ट से अनुरोध किया था कि यह केस दिल्ली में चलना चाहिए ना कि लखनऊ में. इस केस में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और अतुल राय आरोपी हैं.
दरअसल, पूर्व सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता व उसके साथी सत्यम प्रकाश राय ने 16 अगस्त 2021 को सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्महत्या कर ली थी. पीड़िता व उसके दोस्त ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाया था. जिसमें दोनों ने कहा था कि अतुल राय के इशारे पर वाराणसी के पूर्व एसएसपी अमित पाठक, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर, निलंबित डिप्टी एसपी अमरेश सिंह बघेल, दरोगा संजय राय और उसका बेटा समेत कुछ जज भी उनके पीछे पड़े हुए हैं.
इस मामले में लखनऊ के हज़रतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. रेप के मामले में अतुल राय पहले से जेल में बंद थे. ऐसे में लखनऊ पुलिस ने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस केस की चार्जशीट पुलिस ने जिला न्यायालय में पेश कर दी थी. अतुल राय ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए दलील दी थी कि युवती और उसके दोस्त ने सुप्रीम कोर्ट, जो कि नई दिल्ली में मौजूद है तो केस भी वहीं दसरज होना चाहिए. हालांकि हाईकोर्ट ने याचिका ख़ारिज कर दिया. ऐसे में अब यह मुकदमा लखनऊ में ही चलेगा.
पूर्व सांसद अतुल राय को HC ने दिया झटका, रेप पीड़िता आत्महत्या का मुकदमा लखनऊ में ही चलेगा - LUCKNOW BENCH OF HIGH COURT
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने रेप पीड़िता द्वारा आत्महत्या मामले में पूर्व सांसद अतुल राय की याचिका की खारिज
पूर्व सांसद अतुल राय (Photo Credit; ETV Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 10, 2024, 5:33 PM IST