हरदोई : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को हरदोई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में भी शिरकत की. डिप्टी सीएम ने इस मौके पर अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 27 तो दूर अखिलेश यादव 2047 तक भूल जाइए और तब तक साइकिल को सैफई ले जाइए.
उन्होंने कहा कि पीडीए का मतलब परिवार डेवलपमेंट एजेंसी है. उन्होंने कहा कि कटहरी का उपचुनाव हम भारी मतों से जीते हैं, जिस पर समाजवादी पार्टी का लंबे वक्त से कब्जा था और हम दावा करते हैं कि करहल में भी हम 2027 में कमल खिला देंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि 2022 के चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी अहंकार में चली गई थी. चुनाव से पहले ही सपा के गुंडे अराजकता फैलाने में लग गए थे. उन्होंने कहा कि 2024 में सपा और बसपा ने झूठ बोलकर सीटें पाईं. उन्होंने कहा कि बाबा साहब के असली पुजारी हम हैं. सपा और बसपा ने सिर्फ इनका इस्तेमाल किया है.
उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर लोकसभा में तो सीटें जीत लीं, लेकिन 2024 में ही हरियाणा और महाराष्ट्र में इनका क्या हाल हुआ यह किसी से छुपा नहीं है. उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में होने वाले चुनाव में हम रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव महाकुंभ पर सवाल उठाते हैं, 2013 में वह मुख्यमंत्री थे और कुंभ हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी उन्होंने अपने चाचा मोहम्मद आजम खान को दी थी, उस समय जितनी मौतें हुईं वह उनको याद दिलाने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि मैं प्रयागराज का रहने वाला हूं. आप सभी को अतिथि के रूप में महाकुंभ के लिए आमंत्रित करता हूं और वादा करता हूं कि किसी को भी महाकुंभ में किसी प्रकार की कोई असुविधा मैं नहीं होने दूंगा. 144 वर्षों के बाद आए इस शुभ मुहूर्त पर महाकुंभ में आप सभी सादर आमंत्रित हैं. सम्मेलन के बाद उप मुख्यमंत्री ने आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल एवं शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलक्ट्रेट के स्वामी विवेकानंद सभागार में समस्त प्रशासनिक अधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी की.
बैठक के दौरान उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए और सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर जांच कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कन्नौज में हुए हादसे पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए चल रहे राहत कार्य की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हादसे की जांच करवाई जाएगी और जो दोषी है उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.