अहमदाबाद : भारत ने बुधवार, 12 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 142 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 14 साल बाद वनडे में अंग्रेजों का सूपड़ा साफ किया. अब भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने के लिए दुबई रवाना होगी. इस आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का विकेटकीपर कौन होगा? तीसरा वनडे मैच समाप्त होने के बाद इस सवाल का कोच गौतम गंभीर ने स्पष्ट जवाब दिया है.
केएल राहुल होंगे नंबर-1 विकेटकीपर
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा है किया कि चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल टीम की पहली पसंद के विकेटकीपर होंगे और ऋषभ पंत को एक विकल्प के रूप में प्लेइंग-11 में शामिल करने पर तुरंत विचार नहीं किया जाएगा.
Gambhir said " kl is our no 1 wicketkeeper - this is what i can say at the moment - rishabh pant will get his chance but at the moment it is kl who has done well & we cannot play two wicketkeeper-batters". [pti] pic.twitter.com/ulLQQk1957
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 12, 2025
गौतम गंभीर ने तीसरे वनडे मैच के बाद कहा, 'राहुल अभी हमारा नंबर एक विकेटकीपर है और अभी मैं इतना ही कह सकता हूं. ऋषभ पंत को मौका मिलेगा लेकिन अभी राहुल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और हम दो विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ नहीं खेल सकते'.
ऋषभ पंत को नहीं मिला मौका
इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में केएल राहुल ने गलव्स और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, बाएं हाथ के आक्रमण विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत स्कवाड के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला.
Instagram story of Indian Head Coach Gautam Gambhir - " fearless".
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 12, 2025
india is coming for champions trophy 🏆 pic.twitter.com/WtOrkTqcT6
अक्षर पटेल को नंबर-5 पर उतारना सही फैसला
पांचवें नंबर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले राहुल की जगह पहले 2 मैचों में अक्षर पटेल को उतारने के अपने फैसले को सही ठहराते हुए गंभीर ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के बजाय टीम के हित महत्वपूर्ण होते हैं. उन्होंने कहा, 'हम रिकॉर्ड्स पर गौर नहीं करते. हम यह देखते हैं कि कौन खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है'.
" if you have the option of putting a quality left-hand batter in the middle; why won't you do that?"
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 13, 2025
▶️ https://t.co/l0LLVlXWRW #INDvENG pic.twitter.com/ZXckeAvuJA
जायसवाल की जगह चक्रवर्ती सही रिप्सेसमेंट
गंभीर ने बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से बाहर करने के फैसले को भी सही बताया जिनकी जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने ली है. उन्होंने कहा, 'इसका एकमात्र कारण यह है कि हम विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज के रूप में एक विकल्प चाहते थे और हम सभी जानते हैं कि वरुण चक्रवर्ती वह विकल्प हो सकते हैं. जायसवाल के सामने अभी लंबा भविष्य है और हम केवल 15 खिलाड़ियों का ही चयन कर सकते हैं'.