नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महालक्ष्मी एंक्लेव में बेटे ने बुजुर्ग मां की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक महिला अपने बेटे और बहू के साथ महालक्ष्मी एंक्लेव के एक मकान में रहती थी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात किसी बात को लेकर महिला के बेटे ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी और फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इस बात का पता कर रही है कि उसने अपनी मां की हत्या क्यों की. पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी मृतक महिला का इकलौता बेटा है. उसने दो शादी कर रखी है. उसके बच्चे भी है.
पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी घर में हमेशा लड़ाई झगड़ा करता रहता था. अपनी मां के साथ ही वह अपनी पत्नियों के साथ भी मारपीट करता था. अक्सर उसके घर से लड़ाई झगड़े की आवाज आती रहती थी. शुक्रवार रात तकरीबन 8:00 बजे उन्हें जानकारी मिली कि आरोपी ने अपनी मां की पिटाई कर दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
रात्रि लगभग 09:03 बजे थाना दयालपुर में एक महिला की हत्या के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक बुजुर्ग महिला को मृत पाया. उसकी पहचान कर ली गई है. मृतका का बेटा पेशे से ड्राइवर है. वह हत्या में शामिल है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी बेरोजगार और नशे का आदी है. उसका अक्सर अपनी मां से पैसों के लिए झगड़ा होता था. मामले में आगे की जांच जारी है. आशीष मिश्रा, डीसीपी, उत्तर पूर्वी दिल्ली
बहरहाल इस पूरी घटना को लेकर क्षेत्र के लोग हैरान है. आस पास के लोगों का कहना है कि मां के लाड़-प्यार में आरोपी इस हद तक सिरफिरा बन चुका था कि उसने अपनी ही मां को मौत की नींद सुला दिया.
ये भी पढ़ें :