नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात कुंभ जाने वाले यात्रियों में भगदड़ मचने के कारण घायल हुए अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 20 से 25 घायलों का इलाज दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है. दूसरी तरफ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं, जिससे कि इस तरीके की घटना दोबारा ना हो. वही नई दिल्ली से बिहार वाराणसी और अन्य कई जगहों को जाने वाली कई ट्रेन कैंसिल होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.बता दें कि नई दिल्ली अमृतसर एक्सप्रेस जो दिल्ली रेलवे स्टेशन से 13:50 से चलती है. रविवार को इसी समय पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी.
ट्रेनों के अचानक कैंसिल होने से परेशानी बढ़ी : यात्रियों को कहना है कि कई ट्रेनों को अचानक रेलवे कैंसिल कर रहा है. ऐसे में उन्हें स्टेशन पहुंचने के बाद इसकी जानकारी हुई. वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्म से लेकर फुट ओवर ब्रिज और रेलवे स्टेशन के बाहर तक पुलिस फोर्स तैनात की गई है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्म नंबर 16 पर रस्सी बांधकर बैरिकेडिंग की गई है जिससे कि भीड़ अचानक ट्रेन की तरफ ना भागे.
![ट्रेनों के अचानक रेलवे कैंसिल होने से परेशानी बढ़ी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-02-2025/del-ndl-01-delhi-railelway-station-incident-death-kumbh-vis-7211962_16022025110545_1602f_1739684145_192.jpg)
भीड़ नियंत्रण के लिए आरपीएफ के जवानों की तैनाती : रेलवे अधिकारियों के मुताबिक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त करने और भीड़ नियंत्रण के लिए आरपीएफ के अतिरिक्त जवानों को ड्यूटी पर तैनात लगाया गया है. प्लेटफार्म नंबर 13, 14, 15 और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ हैं. इन प्लेटफार्म से पूर्वांचल और बिहार को जाने वाली सबसे अधिक ट्रेनों का संचालन किया जाता है. इसके कारण इन प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा भीड़ भी होती है.
प्लेटफार्म नंबर 13, 14, 15 और 16 पर दवाब ज्यादा : कुंभ मेले के दौरान पूर्वांचल की ट्रेनों में भीड़ चल रही थी. इसके साथ ही कुंभ जाने वाली ट्रेनों का भी संचालन प्लेटफार्म नंबर 13 14 15 और 16 से किया जा रहा है. इससे इन प्लेटफार्म पर और भीड़ बढ़ जाती है. शनिवार रात प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर पूर्वांचल जाने वाले यात्रियों की पहले से भीड़ थी इसके साथ ही कुंभ जाने वाले यात्री भी इसी प्लेटफार्म पर थे. अचानक घोषणा की गई कि प्लेटफार्म नंबर 16 से कुंभ के लिए ट्रेन चलाई जा रही है इसके बाद यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई.
भीड़ ज्यादा होने की वजह से हादसा : रेलवे स्टेशन के कुछ कर्मचारियों ने नाम ना उजागर करने की शर्त पर बताया कि प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर बहुत ज्यादा भीड़ थी, जब भगदड़ मची तो लोग अपना सामान लेकर सीढ़ीयों के रास्ते प्लेटफार्म नंबर 16 की ओर भागने लगे. इससे जो लोग दबे उन्हें उठने का मौका ही नहीं मिला. रेलवे स्टेशन पर चीख पुकार और अफरा तफरी का माहौल हो गया. रेलवे कर्मचारियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करने में काफी मदद की.
ये भी पढ़ें :