ETV Bharat / state

सुल्तानपुर पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष; बोले- मिल्कीपुर सीट पर चुनाव हार रही भाजपा - SULTANPUR NEWS

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल शनिवार को सुल्तानपुर पहुंचे.

सुल्तानपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष
सुल्तानपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 10:42 PM IST

Updated : Jan 11, 2025, 10:54 PM IST

सुल्तानपुर : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल प्रयागराज जाने के दौरान शनिवार को सुल्तानपुर पहुंचे. इस दौरान एक निजी रेस्टोरेंट में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी चाहे जितना भी दावा कर ले वो चुनाव हार रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के चुनाव जीतने को लेकर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा ने इंसानों का बांटने का काम किया.


सीएम योगी के बयान पर उन्होंने कहा कि ये देश बाबा साहब आंबेडकर के संविधान से चलता है. मैं यूपी के मुख्यमंत्री से सवाल करता हूं कि गंगा मां एक पवित्र नदी हैं, जिनका आंचल बहुत बड़ा है, क्या वो किसी भी धर्म, मजहब के मानने वाले को व्यक्ति अपना जल लेने से मना करती हैं? इसलिए मां गंगा में सौतेला पन नहीं है, इस देश में रहने वाले सभी लोग मां गंगा का सम्मान करते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एक दूसरे में नफरत पैदा करने का काम करते हैं, जब तक इस देश में एक दूसरे में नफरत पैदा करते रहेंगे, संविधान के हिसाब से नहीं चलेंगे और लोकतंत्र की हत्या करने का काम करेंगे, तब इस देश में जो आजादी और डॉ. आंबेडकर की जो संकल्पना रही है वो अधूरा रहेगा. मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से सवाल करता हूं कि वे 80 करोड़ को पांच किलो राशन बांटते हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 80 करोड़ के लिए अच्छे विद्यालय, अच्छे शिक्षक और अच्छा अस्पताल चाहते हैं.

सुल्तानपुर : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल प्रयागराज जाने के दौरान शनिवार को सुल्तानपुर पहुंचे. इस दौरान एक निजी रेस्टोरेंट में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी चाहे जितना भी दावा कर ले वो चुनाव हार रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के चुनाव जीतने को लेकर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा ने इंसानों का बांटने का काम किया.


सीएम योगी के बयान पर उन्होंने कहा कि ये देश बाबा साहब आंबेडकर के संविधान से चलता है. मैं यूपी के मुख्यमंत्री से सवाल करता हूं कि गंगा मां एक पवित्र नदी हैं, जिनका आंचल बहुत बड़ा है, क्या वो किसी भी धर्म, मजहब के मानने वाले को व्यक्ति अपना जल लेने से मना करती हैं? इसलिए मां गंगा में सौतेला पन नहीं है, इस देश में रहने वाले सभी लोग मां गंगा का सम्मान करते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एक दूसरे में नफरत पैदा करने का काम करते हैं, जब तक इस देश में एक दूसरे में नफरत पैदा करते रहेंगे, संविधान के हिसाब से नहीं चलेंगे और लोकतंत्र की हत्या करने का काम करेंगे, तब इस देश में जो आजादी और डॉ. आंबेडकर की जो संकल्पना रही है वो अधूरा रहेगा. मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से सवाल करता हूं कि वे 80 करोड़ को पांच किलो राशन बांटते हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 80 करोड़ के लिए अच्छे विद्यालय, अच्छे शिक्षक और अच्छा अस्पताल चाहते हैं.



यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने अब भाजपा को बताया 'दरारवादी पार्टी', कहा-ये भाईचारे के पक्ष में नहीं - AKHILESH YADAV

यह भी पढ़ें : अब मिल्कीपुर की महाभारत; अयोध्या की चर्चित सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव, सीएम योगी-अखिलेश की अग्नि परीक्षा - BY ELECTION MILKIPUR

Last Updated : Jan 11, 2025, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.