लखनऊ: राजधानी लखनऊ में केंद्र सरकार के कर्मचारी और राज्य सरकार के कर्मचारी एक साथ मिलकर पुरानी पेंशन और वेतन आयोग के गठन की मांग पर एकजुटता दिखाई है. दरअसल शनिवार को राजधानी के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के प्रांगण में विभाग के अध्यक्ष ई. एनडी द्विवेदी ने खिचड़ी भोज का आयोजन कियाा. जिसमें कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने आठवें वेतन आयोग के तत्काल गठन, कार्मिकों की पेंशन मामले में संगठनों की ओर से दिए गए सुझाव के आधार पर गजट जारी करने की मांग की गई.
खिचड़ी भोज के मुख्य अतिथि नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा ने पुरानी पेंशन को लेकर पीएम और वित्त मंत्री के साथ हुई अब तक की वार्ता का हवाला देते हुए कहा कि, पेंशन मामले में कर्मचारी हित सर्वोपरि के आधार पर बातचीत करते हुए सुझाव दिये गए हैं. गजट आने के बाद अगर सुझाव को शामिल नहीं किया जाएगा तो एक साझा आंदोलन की घोषणा की जाएगी.
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष ई. हरिकिशोर तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित इस खिचड़ी भोज कार्यक्रम का संचालन परिषद के महामंत्री शिवबरन सिंह यादव ने किया. ई. हरिकिशोर तिवारी ने कहा कि पुरानी पेंशन और आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर परिषद वेट एंड वॉच की स्थिति में है. जैसे ही आठवें वेतन आयोग का गठन और पेंशन गजट जारी होगा. उसका अध्ययन करने के बाद केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी मिलकर देशव्यापी आन्दोलन की घोषणा करेंगे.
वहीं इस आयोजन में केंद्र और राज्य के दर्जनों कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए और अपने विचार भी रखे. इस दौरान आयकर में 80 सी के तहत कटौती की सीमा बढ़ाने की मांग भी गई. ये मांग इस आधार पर रखी गई कि ये कटौती दस वर्षो से विधमान है. मानक कटौती की सीमा डेढ़ लाख किये जाने की मांग भी रखी गई.
यह भी पढ़ें : जल्द लागू हो सकता है 8वां वेतन आयोग! जानें कितनी होगी सैलरी और कितनी बढ़ेगी पेंशन?