ETV Bharat / state

एमपी पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री मोहन यादव से कई मुद्दों को लेकर की चर्चा - YOGI ADITYANATH WITH MP CM

डॉ. मोहन यादव ने CM योगी से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया.

सीएम मोहन यादव मुख्यमंत्री योगी को प्रतिमा भेंट करते हुए
सीएम मोहन यादव मुख्यमंत्री योगी को प्रतिमा भेंट करते हुए (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2025, 10:46 AM IST

Updated : Feb 15, 2025, 12:03 PM IST

भोपाल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को भोपाल दौरे पर थे. दरअसल, योगी आदित्यनाथ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की शादी में शामिल होने भोपाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम हाउस जाकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की. डॉ. मोहन यादव ने इस मुलाकात का एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

सिंहस्थ 2028 को लेकर योगी आदित्यनाथ से चर्चा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, ''भोपाल निवास पर पधारे उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का आत्मीय स्वागत किया. विभिन्न विषयों जैसे सिंहस्थ 2028 पर सार्थक चर्चा आनंददायक रही. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह जी और मध्यप्रदेश भाजपा प्रभारी श्री महेंद्र सिंह जी सहित अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे.''

सीएम मोहन यादव ने इस दौरान योगी आदित्यनाथ को सीएम हाउस का दौरा भी कराया. इस दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव व पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह भी उपस्थित रहे.

शिवराज सिंह के बेटे की शादी में हुए शामिल: इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ शिवराज सिंह के बेटे कुणाल के विवाह समारोह में शामिल हुए. उनके साथ-साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कुणाल-रिद्धि की शादी में पहुंचे और दोनों को आशीर्वाद दिया. इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी विवाह समारोह में नजर आए. भोपाल में इस VVIP शादी के लिए राजनीतिक हस्तियों के साथ साधु-संतों का भी जमावड़ा लगा रहा.

सीएम मोहन यादव ने शेयर की शादी की तस्वीरें : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुणाल और रिद्धि को वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं और विवाह कार्यक्रम की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं. उन्होंने लिखा, ''आज भोपाल में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के सुपुत्र के वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होकर नवदंपति कुणाल और रिद्धि को शुभकामनाएं दीं. आप दोनों का दाम्पत्य जीवन सुख, समृद्धि और प्रेम से परिपूर्ण रहे, ऐसी मंगलकामनाएं हैं.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने 16 विधायकों को बनाया रोजगार दूत, जीरो फीसदी ब्याज पर लोन देकर युवाओं को दिया जाएगा स्वरोजगार

यह भी पढ़ें: CM योगी का बड़ा सवाल, क्या भारत की अल्पसंख्यक आबादी स्वीकार करेगी कि उनके पूर्वज राम थे?

भोपाल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को भोपाल दौरे पर थे. दरअसल, योगी आदित्यनाथ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की शादी में शामिल होने भोपाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम हाउस जाकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की. डॉ. मोहन यादव ने इस मुलाकात का एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

सिंहस्थ 2028 को लेकर योगी आदित्यनाथ से चर्चा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, ''भोपाल निवास पर पधारे उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का आत्मीय स्वागत किया. विभिन्न विषयों जैसे सिंहस्थ 2028 पर सार्थक चर्चा आनंददायक रही. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह जी और मध्यप्रदेश भाजपा प्रभारी श्री महेंद्र सिंह जी सहित अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे.''

सीएम मोहन यादव ने इस दौरान योगी आदित्यनाथ को सीएम हाउस का दौरा भी कराया. इस दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव व पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह भी उपस्थित रहे.

शिवराज सिंह के बेटे की शादी में हुए शामिल: इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ शिवराज सिंह के बेटे कुणाल के विवाह समारोह में शामिल हुए. उनके साथ-साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कुणाल-रिद्धि की शादी में पहुंचे और दोनों को आशीर्वाद दिया. इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी विवाह समारोह में नजर आए. भोपाल में इस VVIP शादी के लिए राजनीतिक हस्तियों के साथ साधु-संतों का भी जमावड़ा लगा रहा.

सीएम मोहन यादव ने शेयर की शादी की तस्वीरें : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुणाल और रिद्धि को वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं और विवाह कार्यक्रम की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं. उन्होंने लिखा, ''आज भोपाल में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के सुपुत्र के वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होकर नवदंपति कुणाल और रिद्धि को शुभकामनाएं दीं. आप दोनों का दाम्पत्य जीवन सुख, समृद्धि और प्रेम से परिपूर्ण रहे, ऐसी मंगलकामनाएं हैं.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने 16 विधायकों को बनाया रोजगार दूत, जीरो फीसदी ब्याज पर लोन देकर युवाओं को दिया जाएगा स्वरोजगार

यह भी पढ़ें: CM योगी का बड़ा सवाल, क्या भारत की अल्पसंख्यक आबादी स्वीकार करेगी कि उनके पूर्वज राम थे?

Last Updated : Feb 15, 2025, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.