राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह ने किया जैसलमेर अस्पताल का दौरा, कहा-डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की कमी की जाएगी पूरी - HEALTH MINISTER IN JAISALMER

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने रविवार को जैसलमेर के श्रीजवाहिर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Health Minister Gajendra Singh
चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2024, 6:46 PM IST

जैसलमेर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान रविवार को श्रीजवाहिर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाएं देखी एवं वार्डों का भ्रमण कर मरीजों की कुशलक्षेम पूछी. उन्होंने जिला अस्पताल में मिल रही निःशुल्क चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली एवं फीडबैक लिया. उन्होंने ट्रोमा सेन्टर की चिकित्सा व्यवस्था को भी देखा एवं निर्देश दिए कि यहां पर मरीज को तत्काल चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाए.

चिकित्सा मंत्री ने भर्तियों को लेकर दी जानकारी (ETV Bharat Jaisalmer)

चिकित्सा मंत्री सिंह ने अस्पताल के सर्जिकल वार्ड, मेडिकल वार्ड के साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य यूनिट का भी भ्रमण कर चिकित्सा व्यवस्थाऐं देखी एवं वहां भर्ती मरीजों से भी उनको मिल रही चिकित्सा सुविधाओं की उनसे जानकारी ली, तो मरीजों ने बताया कि उन्हें निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल रहा है. इस दौरान जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पूर्व विधायक डॉ जितेन्द्र सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ चन्दनसिंह तंवर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेन्द्र कुमार पालीवाल साथ में थे.

पढ़ें:जनता को प्राइवेट और सरकारी अस्पताल का ऑप्शन दिया है, जहां अच्छी सेवा, वहां जाएं: खींवसर - HEALTH MINISTER ON HOSPITALS

चिकित्सा मंत्री ने जिला अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं के बारे में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि यहां आने वाले हर मरीज को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का पूरा लाभ दिया जाए एवं चिकित्सक सेवा भावना से मरीज का उपचार करें, यह सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही चिकित्सकों की भर्ती करने जा रही है एवं आने वाले समय में जैसलमेर-बाड़मेर को विशेष रूप से चिकित्सक उपलब्घ करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पोकरण व जैसलमेर के बीच में एक करोड़ रुपए लागत की एएलएस एम्बुलेंस शीध्र ही उपलब्ध करवा दी जाएगी, ताकि सड़क मार्ग में दुर्घटना होने पर यह एम्बुलेंस उपचार के लिए कारगर सिद्ध होगी.

पढ़ें:प्रदेश में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का दायरा बढ़ाने की तैयारी, अस्पतालों के नेटवर्क का होगा विस्तार - Ayushman Arogya Yojana

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने जिले की चिकित्सा व्यवस्था के बारे में विस्तार से अवगत कराया एवं कहा कि यहां की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को भरावें. जिस पर मंत्री ने राजकीय अस्पताल में सभी सुविधाओं को पूरा करने का आश्वासन दिया.

पढ़ें:मिलावट के खिलाफ प्रदेश में बड़ी कार्रवाई, नामी कंपनियों के मसाले मिले अनसेफ, मसालों को किया जाएगा सीज - Campaign against adulteration

मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होंगी क्लासेज: जैसलमेर मेडिकल कॉलेज के संचालन पर मंत्री ने कहा कि शिक्षण कार्य जल्द प्रारंभ होगा. हालांकि पूरे अस्पताल के सुचारू संचालन में थोड़ा वक्त लगेगा. लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. चिकित्सा मंत्री के दौरे ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं और जैसलमेर में चिकित्सा सुविधाओं में सुधार की उम्मीदें बढ़ाई हैं.

डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की कमी को किया जाएगा पूरा: मंत्री ने बताया कि हाइवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जल्द ही जैसलमेर में एक और राजस्थान में कुल 100 अत्याधुनिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त एम्बुलेंस तैनात की जाएंगी. यह प्रक्रिया अगले दो-तीन दिनों में शुरू होगी. जैसलमेर सहित पूरे राजस्थान में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की कमी को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि आगामी तीन से चार महीनों में स्टाफ की भर्ती और तैनाती का काम पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा मंत्री ने लंबे समय से बंद पड़ी जांच मशीनों और उपकरणों को जल्द चालू कराने पर भी चर्चा की.

भांकरोटा हादसे पर बोले मंत्री: इस दौरान मंत्री ने जयपुर के भांकरोटा में हुए हादसे को लेकर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि मृतकों व घायलों को सहायता तो दी जाएगी. इसके साथ ही एसएमएस अस्पताल ने त्वरित एक्शन लेते हुए चिकित्सकों की टीम सुबह ही अस्पताल पहुंच गई और घायलों के उपचार में जुट गई. टीम ने 30 बेड का एक स्पेशल वार्ड भी तैयार कर लिया. हालांकि उसकी जरूरत नहीं पड़ी. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि इस हादसे में जो घायल अस्पताल में भर्ती हैं, उनकी स्थिति क्रिटिकल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details