जोधपुरः दो दिन पहले पुणे से उपचार करवाकर लौटे आसाराम की शुक्रवार को फिर तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसे जेल से भगत की कोठी स्थित आरोग्य चिकित्सा केंद्र लाया गया. बताया जा रहा है कि आसाराम हार्टबीट बढ़ने से असहज हो गया था, जिसके चलते उसे यहां लाया गया.
आसाराम के चिकित्सा केंद्र पहुंचते ही एसीपी छवि शर्मा भी वहां पहुंचीं. एसीपी ने पुलिस कर्मियों को भक्तों की भीड़ को वहां से सावधानी पूर्वक हटाने के निर्देश दिए. एसीपी ने बताया कि आसाराम को पुलिस सुरक्षा में चिकित्सा केंद्र में रखा गया है. आरोग्यम केंद्र के बाहर पुलिस का भारी जाप्ता लगाया गया है. बता दें कि आसाराम को पहली बार नवंबर में हाईकोर्ट से पुणे के माधव बाग में उपचार करने के लिए पहली बार पेरोल मिली थी. उसके बाद वह लगातार उपचार के लिए पैरोल पर बाहर आ रहा है.
भक्तों को चुप रहने का इशाराः रातानाडा थाना पुलिस जेल से एंबुलेंस लेकर आसाराम को जब चिकित्सा केंद्र के अंदर पहुंची तो वहां बड़ी संख्या में आसाराम के भक्त मौजूद थे. आसाराम ने एंबुलेंस से उतरते ही अपने भक्तों को इशारा किया कि सब चुप रहो. इसके बाद वह चिकित्सा केंद्र में चला गया. इस दौरान बड़ी संख्या में उसके भक्त मौजूद रहे. पुलिस ने अस्पताल के दोनों तरफ 50-50 मीटर दूर बैरिकेड लगाए हैं.
पढ़ें : कड़ी सुरक्षा के बीच पुणे रवाना हुआ आसाराम, माधवबाग आयुर्वेद अस्पताल में होगा इलाज - ASARAM TREATMENT