चंडीगढ़:हरियाणावासियों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिली है. हर दिन यहां ठंड में बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में शीतलहर चलने के साथ ही घना धुंध भी देखने को मिला. इस बीच मौसम विभाग ने भी फिलहाल प्रदेशवासियों को ठंड से राहत न मिलने की बात कही है.रविवार को हिसार और पानीपत जिला सबसे अधिक ठंडा रहा. दोनों जिलों में सबसे कम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्वेंस एक्टिव होने के कारण प्रदेश में फिर से बारिश की संभावना जताई गई है.
फिर होगी बारिश:पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने के कारण उत्तर भारत में बारिश और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने की संभावना है. आईएमडी चंडीगढ़ ने सोमवार को प्रदेश के 8 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही 22 और 23 जनवरी को उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. 22 और 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है.
"21 जनवरी तक मौसम खुश्क रहेगी. उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं की वजह से रात में तापमान गिरेगा. इसके अलावा सुबह और रात में धुंध छा सकती है. एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 22 और 23 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इन 2 दिनों में तापमाने में गिरावट और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि 24 जनवरी से फिर मौसम खुश्क रहेगा." -डॉ. मदन खीचड़, मौसम वैज्ञानिक
फिर खराब हुआ एक्यूआई:इस बीच ठंड के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोग गर्म कपड़े के साथ ही अलाव का सहारा ले रहे हैं. बदलते मौसम के बीच प्रदेश का एक्यूआई एक बार फिर कुछ जिलो में बेहद खराब दर्ज किया गया है. सोमवार सुबह चरखी दादरी में 238, फरीदाबाद में 253, गुरुग्राम में 278 एक्यूआई दर्ज किया गया. जबकि पंचकूला में 194 और रोहतक में 205 एक्यूआई दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:अंबाला में घने कोहरे ने बढ़ाई ठिठुरन, शिमला से ठंडा हुआ शहर, वाहन रफ्तार पर भी लगी ब्रेक