पानीपत: हरियाणा के पानीपत में कपड़ा गोदाम में भीषण आग लग गई. घटना से दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की दर्जनभर गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं. घटना सोमवार सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. वहीं, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बता दें कि पानीपत के बरसत रोड पर कपड़ों का गोदाम है, जिसमें आग लगने की घटना सामने आई है.
आग पर काबू पाने की कोशिश जारी: मिली जानकारी के मुताबिक, आग इतनी भीषण है कि 7 घंटे से फायर ब्रिगेड की दर्जनभर गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग एक दायरे में लगी है, जिसमें दूसरे क्षेत्रों में आग नहीं फैली है. आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जिसमें लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
कपड़ा गोदाम में लगी आग: दमकल विभाग के कर्मचारी अमित गोस्वामी ने बताया कि आग जीटी रोड पर धर्मशाला के साथ एक कपड़ा गोदाम में लगी है. आग अलसुबह करीब 4 बजे लगी थी. जिसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी. तब से आग पर काबू नहीं पाया गया है. फायर ब्रिगेड की दर्जनभर गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं. फिलहाल आग को आगे बढ़ाने से रोक लिया है, लेकिन आग पूरी तरह से बुझी नहीं है.
ये भी पढ़ें: हिसार में मीटर हटाने पहुंची बिजली विभाग की टीम पर हमला, ग्रामीणों और कर्मचारियों में झड़प, 3 घायल
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल, राजस्थान के भिवाड़ी के रहने वाले हैं दंपत्ति