हैदराबाद: सैमसंग दो दिन बाद अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने वाला है. इस सीरीज का नाम Samsung Galaxy S25 होगा. हर साल जनवरी के महीने में दुनियाभर के फोन यूज़र्स सैमसंग के इस शानदार लाइनअप की नई सीरीज का इंतजार करते हैं. इस बार सैमसंग ने अपनी नई 'एस' सीरीज यानी Samsung Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च करने के लिए 22 जनवरी का दिन चुना है. इस बार कंपनी अपनी इस नई एस सीरीज में एक नया मॉडल भी लेकर आने वाली है, जिसका नाम Samsung Galaxy S25 Slim होगा.
इस मॉडल की चर्चा पिछले कई महीनों से हो रही है, लेकिन कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस मॉडल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. अब एक नई लीक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एस25 स्लिम की कीमत Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत के बीच में हो सकती है. आइए हम आपको सैमसंग के इस सीरीज और इसके साथ आने वाले इस संभावित नए मॉडल के बारे में बताते हैं.
Samsung Galaxy S25 Slim की लीक डिटेल्स
नॉर्थ कोरिया की दिग्गज फोन कंपनी सैमसंग ने अपनी नई एस सीरीज को लॉन्च करने के लिए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन रखा है, जो 22 जनवरी को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से अमेरिका में शुरू होगा. इस लॉन्च इवेंट में कंपनी सैमसंग की नई एस सीरीज के साथ कुछ अन्य डिवाइस या सर्विस को भी लॉन्च कर सकती है. सैमसंग की अपकमिंग एस सीरीज में तीन ट्रेडिशनल मॉडल्स यानी Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra के अलावा एक नया मॉडल लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम Samsung Galaxy S25 Slim हो सकता है.
दरअसल, फोन के बारे में जानकारी देने वाले टिप्सटर एवन ब्लास (Evan Blass) ने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर एक पोस्ट किया और इस बात का दावा किया कि सैमसंग गैलेक्सी एस25 स्लिम शायद अमेरिका में नहीं बेचा जाएगा. हालांकि, इस सीरीज के बाकी फोन्स की बिक्री अमेरिका में होगी, लेकिन शायद सीरीज का नया मॉडल यूएस में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाएगा. इस ख़बर के बारे में अभी तक कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, अगर कंपनी ऐसा करती है, तो ऐसा पहली बार नहीं होगा. सैमसंग पहले भी ऐसा कर चुका है. अक्टूबर 2024 में सैमसंग ने Galaxy Z Fold 6 Special Edition को सिर्फ अपनी घरेलू मार्केट यानी साउथ कोरिया में लॉन्च किया था.
Samsung Galaxy S25 Slim के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इसके अलावा टिप्स्टर ने सैमसंग गैलेक्सी एस25 स्लिम की कीमत के बारे में भी एक बड़ा दावा किया. टिप्स्टर ने बताया कि इस फोन की कीमत सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस और एस25 अल्ट्रा के बीच में हो सकती है. Samsung Galaxy S25 Slim के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन हो सकती है, जो शायद Samsung Galaxy S25 Plus के बराबर हो सकती है. इसके अलावा, इस फोन के नाम के मुताबिक, इसकी सबसे खास चीज स्लिम डिजाइन होगा. ऐसा कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस25 स्लिम कैमरा मॉड्यूल को छोड़कर सिर्फ 6.4mm पतला हो सकता है. वहीं, कैमरा मॉड्यूल के साथ भी फोन सिर्फ 8.3mm पतला हो सकता है.
इस फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसका मेन कैमरा 200MP, दूसरा कैमरा 50MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा कैमरा 50MP के 3.5x टेलीफोटो लेंस के साथ आ सकता है. इस फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 12GB RAM और Android 15 पर बेस्ड One UI 7 स्किन ऑन टॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है.
ये भी पढ़ें: